कृषि मंत्री श्री पटेल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया

 

कृषि मंत्री श्री पटेल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया


हरदा 8 जनवरी 2022/ कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने शनिवार को स्टेडियम पहुँचकर वहाँ कमल युवा खेल महोत्सव के तहत आयोजित खेल प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने इस दौरान हैंड बाल, बास्केटबॉल प्रतियोगिता के मैच देखे और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मंत्री श्री पटेल ने इस दौरान उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी और पेंटिंग प्रतियोगिता का अवलोकन कर उपस्थित विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और उनके द्वारा तैयार पेंटिंग्स और मॉडल्स की सराहना की।