लूट के इरादे से चालक के सिर पर पत्थर मारकर किया घायल, मरा समझ कर लोडिंग टेंपो व मोबाईल लेकर भाग गया, 72 घंटों में पुलिस ने गुजरात से किया गिरफ्तार
*लूट के इरादे से चालक के सिर पर पत्थर मारकर किया घायल, मरा समझ कर लोडिंग टेंपो व मोबाईल लेकर भाग गया, 72 घंटों में पुलिस ने गुजरात से किया गिरफ्तार*

बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोट 

बाड़मेर 07 जनवरी। 3 दिन पहले बालोतरा थाना इलाके के जेरला रोड पर स्थित गंभीर हालत में मिले टेंपो चालक के साथ की गई वारदात का मात्र 72 घंटे में खुलासा कर पुलिस ने आरोपी देवाराम जाट पुत्र ठाकराराम (28) निवासी गांव नया खरण्टिया थाना बायतु को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है, जिसे पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
          एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि 4 जनवरी की सुबह जेरला रोड पर स्थित बिजनेस पार्क के पास गंभीर अवस्था में मिले व्यक्ति को 108 एंबुलेंस कर्मियों द्वारा अस्पताल लेकर जाने की सूचना मिलने पर थाना पुलिस तुरंत अस्पताल पहुंची। घायल हाजी खान पुत्र हाजी मूले खा निवासी तृतीय रेलवे फाटक के पास बालोतरा को जोधपुर रेफर किया गया। पीड़ित हाजी खान के भाई जान मोहम्मद ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि किसी ने बीती रात उसके भाई पर जानलेवा हमला कर पत्थर से सिर कुचल दिया और उसका लोडिंग टेंपो व मोबाइल लूटकर ले गया। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
       सनसनीखेज वारदात को गंभीरता से लेते हुए थानाधिकारी बालोतरा बाबू लाल के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक टीम गठित की गई। गठित टीम ने मौके पर जाकर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक कर वारदात के बाद लोडिंग टेंपो लूट कर ले जाने के रास्तों से साक्ष्य संकलित कर आसूचनाओं का संग्रहण करते हुए मात्र 72 घंटों में घटना का खुलासा कर आरोपी देवाराम जाट को गुजरात से दस्तयाब कर लिया।
     जिसे थाने लाकर पूछताछ की तो मुलजिम ने लूट के इरादे से हाजी खान को जान से मारने के लिए पत्थर से सिर कुचलना व मरा समझकर लोडिंग टेंपो व मोबाइल लूटकर ले जाने की वारदात करना स्वीकार किया। जिस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
                          ---------
Popular posts
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र