मंगलवार को 5056 नागरिकों का हुआ कोविड वैक्सीनेशन
मंगलवार को 5056 नागरिकों का हुआ कोविड वैक्सीनेशन

26 जनवरी को कोविड वेक्सीनेशन नही होगा

जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. नलिनी गौड ने बताया कि 25 जनवरी मंगलवार को जिले में 179  टीकाकरण केन्द्रों में  कुल 5056  हितग्राहियेां केा कोविड टीका लगाये गये ।जिसमें 10 जनवरी से प्रारंभ हुये प्रिकाॅशन डोज में आज  कुल 534 डोज लगे जिसमें  हैल्थ, फ्रन्ट लाइन वर्कर तथा 60 प्लस आयु के कोमार्बिड नागरिक भी शामिल हैं। हैल्थ केयर व फ्रन्ट लाइन वर्करों ने उत्साह के साथ प्रिकाॅशन डोज लिया तथा 60 प्लस आयु के नागरिकों ने भी चिकित्सक की सलाह के उपरांत वैक्सीनेशन कराया। 15 से 18 वर्ष आयु के 1844  बच्चों का हुआ टीकाकरण तथा साथ ही सेकण्ड डोज के डयू 2658  नागरिकों ने कराया अपना सुरक्षाकवच पूर्ण। मीडिया प्रभारी सुनील साहू ने बताया कि जिले में 25 जनवरी की शाम तक कुल 18,82,630 कोविड डोज़ लगे हैं जिनमे प्रथम डोज़ 9,73,564 सेकण्ड डोज़ 8,97,653 तथा 11413  प्रिकॉशन डोज लगे हैं। 26 जनवरी बुधवार को  कोविड वेक्सीनेशन कार्य नही होगा अगला कोविड टीकाकरण कार्य  27 जनवरी गुरुवार को होगा।
 किसी भी हितग्राही को वैक्सीनेशन पश्चात् कोई भी प्रतिकूल प्रभाव नहीं हुआ है।