31 जनवरी से 15 से 18 वर्ष के बच्चों का सेकण्ड डोज प्रारंभ
*31 जनवरी से 15 से 18 वर्ष के बच्चों का सेकण्ड डोज प्रारंभ

 *79 केन्द्रों पर होगा कोविड वैक्सीनेशन, 46 स्कूलों में लगाये जायेंगे कोवेक्सीन के सेकण्ड डोज* 

 जिले में 31 जनवरी सोमवार से 15 से 18 वर्ष आयु के जिन बच्चों  ने कोवेक्सीन का प्रथम डोज 3 जनवरी को लगवा लिया है उन्हें 46 स्कूली टीकाकरण केन्द्रों में कोवेक्सीन का सेकण्ड डोज लगाये जायेंगे। मीडिया प्रभारी स्वास्थ्य विभाग श्री सुनील साहू ने बताया कि ऐसे सभी हितग्राही प्रथम डोज के समय दिये मोबाइल नम्बर को केन्द्र पर बताकर सेकण्ड डोज लगवाकर अपना सुरक्षा कवच पूर्ण करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सभी पात्र किशोर कुछ नाश्ता या भोजन करके टीकाकरण केन्द्र पर ही कोविड टीका लगवाने जायें ।
     15 से 18 वर्ष आयु  के बच्चों को सेकण्ड डोज होशंगाबाद नगर के अंतर्गत शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल एसपीएम होशंगाबाद में 2 केन्द्र, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल एसएनजी होशंगाबाद में 2 केन्द्र,  शासकीय कन्या शाला होशंगाबाद में 3 केन्द्र, उत्कृष्ट स्कूल शाला जुमेराती में 3 केन्द्र, शासकीय  डिविजनल ऐसिडेंसियल होशंगाबाद में कोविड के सेकण्ड डोज लगाये जायेंगे। 

डोलरिया ब्लाॅक के अंतर्गत पवार खेडा ऐग्ग्री कल्चर हाई स्कूल में कोविड के सेकण्ड डोज लगाये जायेंगे। बाबई ब्लाॅक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाबई,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बागरा तवा में कोविड के सेकण्ड डोज लगाये जायेंगे। इटारसी नगर के अंतर्गत फे्रन्डस क्वेकर गर्ल्स स्कूल गाॅधी ग्राउन्ड के बाजू में इटारसी , शासकीय गर्ल्स स्कूल इटारसी, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विघालय इटारसी में कोविड के सेकण्ड डोज लगाये जायेंगे। 

केसला ब्लाॅक के अंतर्गत शा उ मा विद्यालय सुखतवा में 2 केन्द्र,कन्या हाई स्कूल सुखतवा,शा उ मा विद्यालय केसला ,कन्या शा.उ.मा.विद्यालय केसला 2, शा हाई स्कूल ताकू ़ सहेली,शा उमा विद्यालय पथरोटा,शा उ मा विद्यालय हिन्दी आर्डनेस फैक्ट्री, शा.उ.मा.विद्यालय सेमरीखुर्द,शा उमा विद्यालय जुझारपुर, शा उमा विद्यालय कोहदा में कोविड के सेकण्ड डोज लगाये जायेंगे। 
बनखेड़ी ब्लाॅक के अंतर्गत प्राईवेट हायर सेकेण्डरी सेन्टमेरी काॅन्वेट स्कूल बनखेडी, शासकीय उत्कृष्ट स्कूल बनखेडी, शासकीय कन्याशाला बनखेडी, प्राईवेट हायर सेकेण्डरी वसुन्धरा स्कूल बनखेडी में कोविड के सेकण्ड डोज लगाये जायेंगे। 

पिपरिया ब्लाॅक के अंतर्गत आरएनए स्कूल पिपरिया,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र  पिपरिया में कोविड के सेकण्ड डोज लगाये जायेंगे। 
सोहागपुर ब्लाॅक के अंतर्गत शासकीय बालिका हायर सेकेण्डरी स्कूल शोभापुर, शासकीयबालक हायर सेकेण्डरी स्कूल शोभापुर, शासकीयबालिका हायर सेकेण्डरी स्कूल सेमरीहरंचद, शासकीय हायर सेंकेण्डरी उत्कृष्ट स्कूल सोहागपुर में कोविड के सेकण्ड डोज लगाये जायेंगे।सिवनीमालवा  ब्लाॅक के अंतर्गत उत्कृष्ट स्कूल सिवनी मालवा,कन्या शाला सिवनी मालवा ,कन्या शाला बानापुरा,कन्याशाला शिवपुर,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिवनी मालवा 2,मोबाईल टीम क्रमांक 1, मोबाईल टीम क्रमांक 2 में कोविड के सेकण्ड डोज लगाये जायेंगे।
    18 प्लस आयु वर्ग को सेकण्ड डोज तथा हैल्थ केयर व फ्रन्ट लाइन वर्करों के साथ साथ 60 प्लस आयु वाले को माॅर्बिड नागरिकों को कोविड डोज लगाये जायेंगे उनमें होशंगाबाद नगर के अंतर्गत  एनसीडी जिला चिकित्सालय परिसर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मालाखेड़ी,बाबई ब्लाॅक के अंतर्गत अम्बेडकर भवन बाबई ,पंचायत भवन नसीराबाद ,पंचायत भवन सिरवाड़ ,पंचायत भवन बीकोर  ,
पंचायत भवन साॅगाखेड़ा कलाॅ ,पंचायत भवन मढ़ावन ,इटारसी नगर के अंतर्गत फे्रन्डस क्वेकर गल्र्स स्कूल गाॅधी ग्राउन्ड के बाजू में  इटारसी में 2 केन्द्र,केसला ब्लाॅक के अंतर्गत सामु स्वा केन्द्र  सुखतवा, पीएचसी जमानी,बनखेड़ी ब्लाॅक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनखेडी में 2 केन्द्र,डूमर ,मलकजरा ,चांदौन 
पिपरिया ब्लाॅक के अंतर्गत आरएनए स्कूल. पिपरिया, सीएचसी पिपरिया,सीएचसी पचमढ़ी ,सोहागपुर ब्लाॅक के अंतर्गत आंगगनवाड़ी केन्द्र दरिंगा, पथरई , शोभापुर आ बा 01, सेमरीहरचंद आ बा 07सीएचसी सोहागपुर में 2 केन्द्र,पीएचसी सेमरीहरचंद में 2 केन्द्र, पीएचसी शोभापुर में 2 केन्द्र ,पीएचसी कामती में 2 केन्द्र,
सिवनीमालवा  ब्लाॅक के अंतर्गत प्राथमिक स्वा केन्द्र शिवपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द सिवनी मालवा में सेकण्ड एवं प्रिकाॅषन डोज लगाये जायेंगे।  जिन नागरिकों ने कोवीशील्ड का पहला डोज 84 दिन पहले लगवा लिया है ऐसे हितग्राही अपील की जाती है कि वे उपरोक्त टीकाकरण केन्द्रो में प्रथम डोज के समय दिया गया मोबाइल नम्बर या पहचान पत्र ले जाकर अपना सुरक्षा कवच पूर्ण करा लें।