30 जनवरी से प्रारंभ होगा स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल स्मृति मे खेला जाने वाला राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट ।
30 जनवरी से प्रारंभ होगा स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल स्मृति मे खेला जाने वाला राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट ।

सारणी। कैलाश पाटील

कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष पर स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट आदर्श स्पोर्ट्स एंड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वधान में स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी क्रीडांगन में दिनांक 30 जनवरी रविवार प्रातः 10 बजे से शुभारंभ फुटबॉल ग्राउंड पाथाखेड़ा में होगा। आयोजन समिति के संरक्षक रंजीत सिंह, जीपी सिंह ,सुधा चंद्रा, नन्हेंसिंह, भीम बहादूर थापा, नागेन्द्र निगम ने बताया कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई फुटबॉल ग्राउंड में विगत 12 वर्षों से आदर्श स्पोर्ट्स एंड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वधान में स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता लगातार हो रही है। शासन की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ 30 जनवरी को प्रातः 10 बजे से होगा। ग्राउंड में खेले जाने वाले पिच की तैयारियां ग्राउंड की साज सज्जा लगभग पूरी हो चुकी है, आयोजन समिति के लोगो ने बताया कि यह टूर्नामेंट राज्य स्तरीय टूर्नामेंट का दर्जा प्राप्त है, लगभग 64 टीम के 1500 खिलाड़ि इस टूर्नामेंट में भाग लेते हैं और इस वर्ष इस टूर्नामेंट की प्रथम ईनामी राशि 1,50 ,000 प्रथम पुरस्कार या एक बुलेट की गाड़ी, द्वितीय पुरस्कार 75000 नगद राशि या फिर एक टीवीएस सुजुकी की बाइक, सभी मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ,फाइनल मैच में आकर्षक मैन ऑफ द सीरीज, मैन ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बॉलर, बेस्ट विकेट कीपर, खिलाड़ियों के साथ-साथ आयोजन कमेटी के हौसला अफजाई करने वाले लोगों को भी आयोजन समिति स्मृति चिन्ह से सम्मान किया जाता हैं। मैच न केवल बैतूल जिले बल्कि पूरे मध्यप्रदेश में एक बड़े टूर्नामेंट के रूप में जाना जाता है। मध्यप्रदेश के बाहर के खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में भाग लेते हैं । आयोजन समिति द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट को लेकर पाथाखेड़ा क्षेत्र के 36 वार्डों के गलियारों में टूर्नामेंट की चर्चा जगह जगह होने लगी है। इस टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश के नामचीन लोगों का आतिथित्य भी होता है । टूर्नामेंट की तैयारियों को लेकर आयोजन समिति ने आज स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई फुटबॉल ग्राउंड पाथाखेड़ा जिला बैतूल का निरीक्षण किया और जो कमियां  है उस पर ध्यान आकर्षित करते हुए पूरा करने की सभी सदस्यों को हिदायत दी।बैठक में आयोजन समिति के किशोर डेहरिया, खुशीलाल पवार, विजय प्रजापति, अमित अग्रवाल ,दिलीप विश्वकर्मा, गणेश महेशकी , योगेश बर्दे, राजा,सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।