18 जनवरी को 207 केंद्रों पर होगा कोविड वैक्सीनेशन
*18 जनवरी को 207 केंद्रों पर होगा कोविड वैक्सीनेशन

207 केन्द्रों में 18 प्लस आयु वर्ग का टीकाकरण, हैल्थ व फ्रन्ट लाइन वर्कर तथा 60 प्लस आयु के नागरिकों को प्रिकाॅशन डोज तथा शाला त्यागी बच्चों तथा स्कूलों के छूटे हुये बच्चों को होगा वैक्सीनेशन
 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. प्रदीप मोजेश ने बताया कि जिन हैल्थ एवं फ्रन्ट लाइन तथा 60 प्लस आयु के  काॅमर्बिड नागरिकों को 14 अप्रैल 2021 से पहले कोविड टीका का सेकण्ड डोज लगा है उनका प्रिकाॅशन डोज 18 जनवरी 2022 मंगलवार को  84 केन्द्रों पर लगाया जायेगा। ऐसे हितग्राही कोविन एप पर प्रथम डोज के समय दिये गये मोबाइल नम्बर से अपना शेड्यूल बुक करा सकते है। 60 प्लस आयु के सिटीजन से कहा गया है कि वे कोविड टीका का प्रिकॉशन डोज से पहले चिकित्सक की सलाह अवश्य  लेें। ऐसे सभी हितग्राहियों को प्रथम डोज के समय जो वैक्सीन लगी है वही प्रिकाॅशन डोज मे लगाई जायेगी। यदि 60 प्लस आयु वाले किसी नागरिक की मृत्यू हो गई है एवं उनके परिजन के मोबाइल पर एसएमएस आ गया है तो कृपया वो परिजन नजदीक की स्वास्थ्य संस्था में अपडेट करा दें। सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि शाला त्यागी एवं निजी शासकीय स्कूलों के कोविड वैक्सीनेशन से छूटे हुये बच्चों को मोबालाइज करवायें। 
जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. नलिनी गौड ने उन सभी अभिभावकों तथा पालकों से अपील की है कि जिन बच्चों का जन्म सन 2007 में हुआ है तथा वे किसी कारण से स्कूल नहीं जा पा रहे हैं या स्कूल जाना छोड़ दिया है वे अपने बच्चों को 18 जनवरी मंगलवार  को नजदीक के स्कूल टीकाकरण केन्द्रों में टीकाकरण करवाने के लिये प्रेरित करें तथा कुछ खिलाकर टीकाकरण केन्द्र पर भेजें । सभी एएनएम व आशा कार्यकर्ता को निर्देशित किया गया है कि वे अपने अपने क्षेत्र के शाला त्यागी तथा 2007 मे जन्में सभी बच्चों का कोविड टीकाकरण उनके पालको की सहमति से करवाना सुनिश्चित करें। 
     जिला मीडिया प्रभारी श्री सुनील साहू ने बताया कि जिन केन्द्रों  में कोविड टीकाकरण होगा उनमें हेाषंगाबाद ब्लाॅक के अंतर्गत एसएनजी स्कूल,एस.एन.जी स्कूल 2, कन्या शाला,होशंगाबाद,एनसीडी जिला अस्पताल,यू.पी.एस.सी मालाखेडी एवं ग्वालटोली , शासकीय प्राथमिक शाला ग्वालटोली ,प्रायमरी स्कूल प्रताप नगर रसूलिया, प्रायमरी स्कूल आदम गढ़ ,आगनवाडी-3 27/3 जागृति माझी, 26/3 रेवागंज आगनवाडी, 32/1 सरिता यादव धोडा पटटी , 32/4 गाॅधी वार्ड , 19/3 आनंद नगर, 9/1 इमामवाडा 33/3 सजय नगर ,मोबाईल टीम 1 ,मोबाईल टीम 2 ,हाउसिंग बोर्ड पानी की टंकी कोविड वैक्सीनेशन किया जायेगा। 
     इटारसी नगर के अंतर्गत फ्रेन्डस क्वेकर गर्ल्स स्कूल इटारसी के 3 केन्द्रों,यूपीएचसी पुरानी इटारसी एवं नाला मौहल्ला, मोबाईल टीम.1 शाला त्यागी,मोबाईल टीम.2, रेल्वे हास्पिटल यार्ड,रेल्वे हास्पिटल यार्ड,वार्ड 09 केन्द्र 81,वार्ड 07 केन्द्र 14 संनखेडा नाका ,वार्ड 34 केन्द्र 59 पलकमति नगर जमानी रोड ,इटारसी,वार्ड 01 केेन्द्र 3 पटैल भवन इटारसी,वार्ड 11 केन्द्र 69 न्यास कालोनी जुग्गी झोपडी,वार्ड 13  केन्द्र 27 एल.आई.सी. आफिस इटारसी,वार्ड 30 केन्द्र  54 पत्ती बाजार इटारसी,वार्ड 18 केन्द्र 38 बालाजी मंदिर के पास वाली गली,वार्ड 20 केन्द्र 41 भाट मोहल्ला इटारसी,वार्ड 14 केन्द्र 31 जाटव मोहल्ला इटारसी,वार्ड 22 केन्द्र 74 फकीर मोहल्ला इटारसी, वार्ड 33 केन्द्र 58 12 बंगला इटारसी  शाला त्यागी द्वारा स्कूलो ंमें तथा 18 प्लस आयु एवं प्रिकाॅशन डोज फ्रेन्डस क्वेकर गल्र्स स्कूल इटारसी,  में कोवीशील्ड तथा कोवेक्सीन के डोज लगायें जायेंगे। 
डोलरिया ब्लाॅक के अंतर्गत  आगनवाडी केन्द्र रंढाल,बुधवाडा,खेडला,निटाया,आगनवाडी केन्द्र क्रमांक 3 डोलरिया,बाइ्रखेउी,बरखेउी,जासलपुर,लोहारिया कला,मेहरागांव, रंढाल,,खेैडला,बुधवाडा,निटाया,रूपापुर,डुउूगांवटिगरिया,खरखेडी,सेामलवाउा,जासलपुर,रामननगर यार्ड ,सी केविन  मेहरागांव, बाइ्खेउी में शाला त्यागी 18 प्लस आयु एवं सीनियर सिटीजन को कोवीषील्ड कोविड वैक्सीनेशन किया जायेगा। 
     बाबई ब्लाॅक के अंतर्गत  सामु.स्वा.केन्द्र बाबई ,अम्बेडकर भवन बाबई ,ग्राम पंचायत भवन ढ़ोडई ,पंचायत भवन मोहासा ,पंचायत भवन आॅचलखेड़ा ,पंचायत भवन छोटी बालाभेंट/बड़ी बालाभेंट ,पंचायत भवन साॅगाखेड़ा कलाॅ ,ग्राम पंचायत भवन मुड़ियाखेड़ा ,एक्सीलेंस स्कूल बाबई ,पंचायत भवन बीकोरी/पनवासा/भटवाड़ा, पंचायत भवन मानागाॅव,प्रा.स्वा.केन्द्र बागरा तवा ,पंचायत भवन खिड़िया ,ग्राम पंचायत भवन गोदलवाड़ा ,पंचायत भवन रजौन ,पंचायत भवन डोलरिया ,पंचायत भवन गूजरवाड़ा,पंचायत भवन नया झालौन ,पंचायत भवन काॅसखेड़ा/ गुलौन,पंचायत भवन बहारपुर/गोल ,पंचायत भवन सिरवाड़ ,पंचायत भवन साॅगाखेड़ा खुर्द ,पंचायत भवन बागलखेड़ी , मोबाईल टीम क्रं. 01 एवं मोबाईल टीम क्रं. 02 में टीकाकरण किया जायेगा। 
       केसला ब्लाॅक के अंतर्गत उप स्वा.केन्द्र, सुखतवा,उप स्वा.केन्द्र, कासदा रैयत,उप स्वा.केन्द्र, काला अखार,उप स्वा.केन्द्र, नया जामुनडोल,उप स्वा.केन्द्र, बारधा,उप स्वा.केन्द्र, बोरखेड़ा,उप स्वा.केन्द्र, केसला,उप स्वा.केन्द्र, चंदखार,उप स्वा.केन्द्र, सहेली,उप स्वा.केन्द्र, खकरापुरा,उप स्वा.केन्द्र, झुनकर,उप स्वा.केन्द्र, टांगना,उप स्वा.केन्द्र, पिपरिया खुर्द,उप स्वा.केन्द्र, छीतापुरा,उप स्वा.केन्द्र, साधपुरा,उप स्वा.केन्द्र, पोडार,उप स्वा.केन्द्र, पथरौटा,उप स्वा.केन्द्र, कीरतपुर,उप स्वा.केन्द्र, सनखेडा,उप स्वा.केन्द्र, चांदोन,उप स्वा.केन्द्र, घाटली,उप स्वा.केन्द्र, पांडुखेड़ी,उप स्वा.केन्द्र, सोनतलाई,उप स्वा.केन्द्र, बिछुआ,उप स्वा.केन्द्र, कांदईकला,उप स्वा.केन्द्र, नयाखेडा चीचा,उप स्वा.केन्द्र, जमानी,उप स्वा.केन्द्र, पिपलढाना,उप स्वा.केन्द्र, गौची तरोंदा,उप स्वा.केन्द्र, भट्टी,उप स्वा.केन्द्र, सेमरीखुर्द में 18 प्लस आयु तथा प्रिकाॅशन डोज  टीकाकरण कार्य किया जायेगा। 
       बनखेड़ी ब्लाॅक के अंतर्गत सी.एच.सी बनखेडी 01,सी.एच.सी बनखेडी 02,नयागांव 1,नयागांव 2,गरधा/मनकवाडा/खामखेड़ी 1,गरधा/मनकवाडा/खामखेड़ी 2,माल्हनवाडा/बहरावन 1,माल्हनवाडा/बहरावन0 2,जमुनियारंधीर/महुँआखेडाकलां 1,जमुनियारंधीर/महुँआखेडाकलां 2,अन्हाई/सुरेलारंधीर 1,अन्हाई/सुरेलारंधीर 2,भैरोपुर/केसला 1,भैरोपुर/केसला 2,पुरैनाकलां/समनापुर 1,पुरैनाकलां/समनापुर 2,चांदौन/कुडारी 1,चांदौन/कुडारी 2,जोगीवाडा/मरकाढाना/खबारा 1,जोगीवाडा/मरकाढाना/खबारा 2,महुँआखेडा/कलकुही/झिरियाझोरा 1,महुँआखेडा/कलकुही/झिरियाझोरा 2,वाचावानी 1,वाचावानी 2,जुुन्हैटा/खरसली 1,जुुन्हैटा/खरसली 2,मोबाईल टीम नयाखेडा 1,,मोबाईल टीम नयाखेडा 2,मोबाईल टीम ठेनी, रहटवाडारोड,1दहलवाडारोड कुर्सीढाना ग्राम एवं गन्नाकटाई 1,मोबाईल टीम ठेनी, रहटवाडारोड,  2दहलवाडारोड  कुर्सीढाना ग्राम एवं गन्नाकटाई 2 में कोविड डोज लगाये जायेंगे। 
    पिपरिया ब्लाॅक के अंतर्गत  तरौनकलाॅ ,लाॅझी,चंदनपिपरिया,पचमढ़ी,आरएनए   स्कूल,सी.एच.सी. पिपरिया ,बौर, गुरारी, मुड़ियाखेड़ा मोबाईल टीम,खैरा, गड़रौली, काॅठी, सुरेलाकिशोर, बुधनी मोबाईल टीम,पौसेरा, कन्हवार, बकाॅज मोबाईल टीम,पाली, बुधनी, खैैरीखुर्द, आलीवाड़ा मोबाईल टीम,खिड़िया, सेमरीरंधीर, कुड़ारी, बाॅसखेड़ा मोबाईल टीम,सुआखापा, सांगई, कुर्सीखापा, डाबका, मोहारीकलाॅ मोबाईल टीम,आमादेह, बोरी, बीजनवाड़ा मोबाईल टीम,हथवाॅस आॅ0वा0केन्द्र 1 से 8  मोबाईल टीम,घोघरी, समनापुर, रिछैड़ा मोबाईल टीम,मोहगाॅव, सिंगानामा, मटकुली मोबाईल टीम में कोविड  टीकाकरण किया जायेगो। 
     सोहागपुर ब्लाॅक के अंतर्गत  उपस्वस्थ्य केंद्र शोभापुर,उपस्वस्थ्य केंद्र रानीपिपरिया,उपस्वस्थ्य केंद्र चंदेरी,उपस्वस्थ्य केंद्र माछा,उपस्वस्थ्य केंद्र निवारी,उपस्वस्थ्य केंद्र सोंसरखेडा,उपस्वस्थ्य केंद्र भटगाँव,उपस्वस्थ्य केंद्र खिडियामंदिर,उपस्वस्थ्य केंद्र भौखेडी कला,उपस्वस्थ्य केंद्र ईशरपुर,उपस्वस्थ्य केंद्र बारंगी,उपस्वस्थ्य केंद्र महुँखेडा खुर्द,उपस्वस्थ्य केंद्र गुरमखेडी,उपस्वस्थ्य केंद्र सेमरीहरचंद,उपस्वस्थ्य केंद्र नयाखेडा,उपस्वस्थ्य केंद्र सुकरी कला,उपस्वस्थ्य केंद्र बांसखापा,उपस्वस्थ्य केंद्र कामती,उपस्वस्थ्य केंद्र खरपाबड,उपस्वस्थ्य केंद्र सोनपुर, शास हायर सेंकेण्डरी उत्कृष्ट स्कूल सोहागपुर,सीएचसी सोहागपुर पाइंट 01,सीएचसी सोहागपुर पाइंट 02,पीएचसी सेमरीहरचंद  मे टीकाकरण कार्य किया जायेगा ।
     सिवनीमालवा ब्लाॅक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रसिवनी मालवा ,नेहरू स्कूल बानापुरा,प्राथमिक स्वा केन्द्र शिवपुर,प्राथमिक स्वाकेन्द्रबाविडयाभाऊ,भरलाय,अमलाडाकलाॅ,गाजनपुर,भीलटदेव,सतवासा,नंदरवाडा,तिलीआॅवली,गुराडिया जाट,घाना,नाहरकोला कलाॅ ,ढेकना,पलासी,पीपलगोटा,खपरिया,भिलाडिया कलाॅ,विसौनीकलाॅ,अर्चनागाॅव,दतवासा,लोधडी,पिपलिया कलाॅ,बी जमानी,बाकाॅवेडी,बासनियाकलाॅ,जीरावेह,बावरी,हिरनखेडा,चैतलाय,झकलाय में टीकाकरण किया जायेगा।

000
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र