रायसिंहनगर।(संजय बिश्नोई राजस्थान ब्यूरो की रिपोर्ट)मुनिद्र धर्मार्थ ट्रस्ट कुरुक्षेत्र हरियाणा की ओर से रायसिंहनगर में रवि कुमार पुत्र ओमप्रकाश घोड़ेला निवासी अनुपगढ ने अपनी शादी उमीषा पुत्री मोतीलाल सुरतगढ़ निवासी के साथ रविवार को कबीर भंवन रायसिंहनगर में करवाई गई यह शादी शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस शादी में नां डीजे नां घोड़ी नां बैंड बाजा नां कोई पकवान सिर्फ चाय बिस्कुट का नास्ता दिया गया।
इस प्रोग्राम में कोरोना की गाइड लाइन का पालन करते हुए दोनों पक्ष के 10-10 मेहमानों को बुलाया गया और इस विवाह को गुरु जी की असुर निकन्दन रमैणी का नाम दिया गया। यह 17 मिनट में तेंतीस कोटी देवी देवताओं को स्तुतिया देते हुए मंत्रों का गुरुवाणी से उच्चारण करते हुए महज 17 मिनट में ही शादी हो गई श्रद्धालु व माता-पिता के समक्ष संत रामपाल जी महाराज के स्वरूप के सामने बैठकर वर-वधू को रक्षा सूत्र बांधकर गुरुवाणी पढ़ी गई। इसके अलावा किसी भी प्रकार का कोई भी फिजूल खर्चा देखने को नहीं मिला इस 17 मिनट के विवाह की चर्चा पूरे शहर में हुई ऐसी शादियां हर समाज में हर व्यक्ति हर माता-पिता करने लग जाए तो अपने बच्चों का विवाह सभी कुरीतियों से फिजूल खर्चो से हर माता-पिता कर्ज से बच सकते हैं इस विवाह में नां तो किसी प्रकार का दहेज लिया गया ना ही किसी प्रकार का कोई दहेज दिया गया स्थानीय सेवादार सुभाष बारोटीया ने बताया की समाज में दहेज नहीं मिलने पर परिवार के सामने बेटी को जला तक दिया जाता हैै।
संत रामपाल जी महाराज जी के सानिध्य में रमैनी के माध्यम से सम्पन्न हो रहे हैं दहेज मुक्त विवाह, जिससे लाखों लोगों को दहेज रूपी राक्षस से छुटकारा मिल रहा है।