राजकीय इंटर कालेज आलकोट मैं बुधवार को 15 से 18 वर्ष के बच्चों का किया वैक्सीनेशन
चमोली उत्तराखंड राजकीय इंटर कालेज आलकोट मैं बुधवार को 15 से 18 वर्ष के बच्चों का किया वैक्सीनेशन रिपोर्ट केशर सिंह नेगी थराली राजकीय इंटर कालेज आलकोट मे आयोजित शिविर का शुभारंभ प्रधान आलकोट सरिता कंडारी ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली द्वारा आयोजित शिविर 50 छात्र छात्राओं का वैक्सीनेशन किया गया शिविर में अजीम प्रेमजी द्वारा वित पोषित उद्योगिनी संस्थान थराली ने अपना सहयोग दिया जिसमें 15 से 18 वर्ष बच्चों 18 अधिक से बर्ष का वैक्सीनेशन किया गया वैक्सीनेशन के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थराली के फार्मासिस्ट प्रकाश चन्द्र ममगाईं ए एन एम भवानी जोशी आशा कार्यकत्री रेखा देवी झिजोली भटियाण पुष्पा देवी आलकोट व उद्योगिनी संस्था के ब्लाक कार्डिनेटर महावीर सिंह रावत ग्रामीण ग्राम सेवा प्रदाता राहुल सिंह नेगी आलकोट सेवा प्रदाता सुरमा देवी समाज सेवी बालक सिंह कंडारी दीपक कंडारी राजकीय इंटर कॉलेज के गिरीश चंद जोशी देवी दत्त पुरोहित ममता कंडारी प्रेरणा कंडारी मीनाक्षी खत्री शिवानी रावत राखी गुसाईं कुमारी अंजली यशोदा मनीष नेगी अमित नेगी दीपू नेगी आदि उपस्थित थे।