1 महीने पहले हुई चोरी का अभी तक पुलिस खुलासा नहीं कर पाई
आलमपुर से एसीपी न्यूज़ संवाददाता जीवन सिंह राजपूत की रिपोर्ट

1 महीने पहले हुई चोरी का अभी तक पुलिस खुलासा नहीं कर पाई

आलमपुर करीबी गांव वहरागांव में ,पिछले महीने हुई चोरी का अभी तक पुलिस द्वारा कोई खुलासा नहीं हुआ जानकारी के अनुसार कमलेश पिता गेंदालाल गांव बहरा गांव थाना टिमरनी, द्वारा बताया गया 2 जनवरी को पत्नी की तबीयत खराब होने की वजह से इलाज कराने के लिए परिवार सहित घर में ताला लगाकर हरदा गए थे, जो कि लगभग 4 से 5 रोज वही हरदा रुके इसके बाद 10 तारीख को घर आकर देखा तो गेट का ताला टूटा हुआ था ,और अंदर सामान बिखरा हुआ था जिसमें घर पर लगी हुई 32 इंच एलईडी टीवी साथ ही होम थिएटर म्यूजिक सिस्टम एवं पेटी में रखी हुई पैर की पायजेब गायब थी ,और पेटी का सामान बिखरा हुआ मिला, इस तरह गृहस्ती का अन्य सामान सहित लगभग ₹50000 का सामान चोरी हो गया, जिसकी जानकारी टिमरनी थाने में 10 तारीख को स्वयं कमलेश द्वारा आवेदन दिया था जिसका अभी तक और तो और पुलिस द्वारा मौके पर आकर जानकारी भी नहीं लि गई, कमलेश द्वारा बताया गया मैं एक गरीब मजदूर विकलांग व्यक्ति है, जो कि प्रतिदिन मजदूरी कर घर गृहस्ती चला रहा था ,ऐसे में इस तरह की वारदात होने से परिवार काफी परेशानी से गुजर रहा है और पुलिस द्वारा भी कोई कार्यवाही अभी तक नहीं की गई है कमलेश एवं उसकेपरिवार द्वारा मांग कि गई है की पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए जिसने भी सूने मकान में चोरी की है इसे पकड़ कर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग की है लगभग यह वारदात को आज 20 से 25 रोज हो गए हैं लेकिन फिर भी अभी तक कोई जानकारी नहीं लग पाई है
Popular posts
छात्र छात्राओं ने वैक्सिंग के दो डोज लगाने का दिया संदेश
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र
शिव क्षेत्र फलसूंड सड़क मार्ग SH 65 पर भोमिया जी थान के पास सड़क हादसा।
चित्र
सरगुजा में फिर सजेगा खेलों का महाकुंभ - राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता 2025 की तैयारियां पूर्ण
चित्र
जिलाधिकारी ने लोनिवि और रेखीय विभागों को सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त कर फोटो सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के दिए निर्देश*
चित्र