जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रभारी अधिकारी वाहन, ए0आर0टी0ओ0, स्कूल संचालकों एवं अध्यक्ष दोआबा बस एसोसिएशन के साथ की बैठक
कौशाम्बी, की खबरें
जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रभारी अधिकारी वाहन, ए0आर0टी0ओ0, स्कूल संचालकों एवं अध्यक्ष दोआबा बस एसोसिएशन के साथ की बैठक

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुजीत कुमार ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु वाहनों की व्यवस्था/अधिग्रहण किये जाने के सम्बन्ध में प्रभारी अधिकारी वाहन, ए0आर0टी0ओ0, स्कूल संचालकों एवं अध्यक्ष दोआबा बस एसोसिएशन के साथ सम्राट उदयन सभागार मे बैठक की। 
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जनपद में 27 फरवरी 2022 को मतदान होना है। पोलिंग पार्टियों की रवानगी आदि कार्यों हेतु वाहनों की आवश्यकता पड़ती है। उन्होंने सभी स्कूल संचालकों एवं अध्यक्ष, दोआबा बस एसोसिएशन से कहा कि अपने-अपने ड्राइवरों एवं कन्डक्टरों के मोबाइल नम्बरों सहित सूची उपलब्ध कराने के साथ ही ड्राइवरों एवं कन्डक्टरों को कोविड-19 टीकाकरण के दोनों डोज लग गया हो, सुनिश्चित कर लिया जाय। उन्होंने ए0आर0टी0ओ0 को निर्देश दिये कि स्कूल संचालको से समन्वय बनाकर दिनांक 24 एवं 28 जनवरी 2022 को विशेष कैम्प लगाकर जिन वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र न बनें हों, उन सभी के फिटनेस प्रमाण पत्र बनाने तथा अन्य कमी पाये जाने पर ठीक करवाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने स्कूल संचालकों से कहा कि एक जिम्मेदार व्यक्ति को नोडल अधिकारी बनाकर नाम व मोबाइल नम्बर उपलब्ध करा दिया जाय।
----------
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जयचन्द्र पाण्डेय ने मतदाता दिवस के अवसर पर दिनांक 25 जनवरी 2022 को मतदाता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के सम्बन्ध में जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी एवं स्कूल संचालकों के साथ बैठक की। 
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए मतदाता जागरूकता के सम्बन्ध में रंगोली एवं स्लोगन आदि प्रतियोगिता तथा अन्य कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाय। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन किया जाय एवं कार्यक्रम में किसी भी राजनैतिक व्यक्ति को आमन्त्रित न किया जाय और न ही राजनैतिक चर्चा, परिचर्चा आदि किया जाय। 
 यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
नगर विकास मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने छठ पर्व को लेकर कुड़ियाघाट में की जा रही तैयारियों का किया स्थलीय निरीक्षण
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र