जिलाधिकारी ने यू0पी0 टी0ई0टी0 परीक्षा को सकुशल एंव सुव्यवस्थित तरीके से सम्पन कराये जाने हेतु स्टैटिक मजिस्ट्रेट, नोडल/सेक्टर मजिस्ट्रेट एंव केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ की बैठक

 कौशाम्बी, की खबरें

जिलाधिकारी ने यू0पी0 टी0ई0टी0 परीक्षा को सकुशल एंव सुव्यवस्थित तरीके से सम्पन कराये जाने हेतु स्टैटिक मजिस्ट्रेट, नोडल/सेक्टर मजिस्ट्रेट एंव केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ की बैठक



दिशा निर्देशां का अक्षरशः कड़ाई से अनुपालन कराया जाय-डी0एम0


जिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार द्वारा आगामी 23 जनवरी 2022 को आयोजित होने वाली यू0पी0 टी0ई0टी0 परीक्षा को सकुशल एंव सुव्यवस्थित तरीके से सम्पन कराये जाने हेतु स्टैटिक मजिस्ट्रेट, नोडल/सेक्टर मजिस्ट्रेट एंव केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक की गयी।   

बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि यू0पी0 टी0ई0टी0 परीक्षा दिनांक 23 जनवरी 2022 को आयोजित की जायेगी। यह परीक्षा दो पालियों में होगी, जिसमें प्रथम पाली (प्राथमिक स्तर) की परीक्षा प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 12ः30 बजे तक तथा द्वितीय पाली (उच्च प्राथमिक स्तर) की परीक्षा अपरान्ह 2ः30 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा हेतु कुल 10 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें कुल 6971 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे तथा प्रथम पाली हेतु 33 पर्यवेक्षक, 10 स्टैटिक मजिस्ट्रेट व 06 नोडल/सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 03 सचल दलों की ड्यूटी लगायी गयी है। इसी प्रकार द्वितीय पाली की परीक्षा हेतु कुल 06 केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें 4591 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगें तथा द्वितीय पाली की परीक्षा हेतु 15 पर्यवेक्षक, 06 स्टैटिक मजिस्ट्रेट व 05 नोडल/सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 03 सचल दलों की ड्यूटी लगायी गयी है। उन्हांने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में कोविड हेल्प डेस्क बनाया जायेगा तथा चिकित्सीय टीम की तैनाती की जायेगी। 

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को परीक्षा निष्पक्षतापूर्वक एवं सुव्यवस्थित तरीके से संम्पन्न कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जारी दिशा निर्देशां का अक्षरशः कड़ाई से अनुपालन कराया जाय तथा विशेष सतर्कता बरती जाय। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों के मोबाइल परीक्षा केन्द्र के बाहर जमा कराने की व्यवस्था अवश्य की जाय तथा प्रत्येक अभ्यर्थी की कड़ाई से चेकिंग कराकर की प्रवेश दिया जाय। उन्होंने स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकों को प्रत्येक परीक्षा कक्ष में सी0सी0टी0वी0 कैमरा की गुणवत्ता एवं क्रियाशील को सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने कोविड गाइड लाइन का अनुपालन भी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री शशिकांत त्रिपाठी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।  

-----------

कोविड सम्वेदीकरण एवं हाउस टू हाउस सर्वे अभियान 24 जनवरी  से 29 जनवरी 2022 तक


मुख्य विकास अधिकारी श्री शशिकांत त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्राट उदयन सभागार में कोविड सम्वेदीकरण एवं हाउस टू हाउस सर्वे अभियान के सम्बन्ध में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई। 

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कोविड सम्वेदीकरण एवं हाउस टू हाउस सर्वे अभियान दिनांक 24 जनवरी 2022 से 29 जनवरी 2022 तक संचालित किया जायेगा। उन्होने कहा कि टीम द्वारा घर-घर जाकर कोविड-19 के लक्षणयुक्त व्यक्तियों की सूची बनायी जायेगी तथा आवश्यकतानुसार मेडिकल किट वितरित की जायेगी। कोविड-19 टीकाकरण में छूटे हुए लोगें की सूची बनाकर टीकाकरण कराया जायेगा। उन्होने बातया कि इस अभियान में आमजन को कोविड-19 संक्रमण के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी जायेगी तथा आमजन से खॉसी, जुकाम, बुखार एंव सांस लेने में परेशानी होने की जानकारी प्राप्त की जायेगी एवं लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जायेगा।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी तैयारियों को समय से पूर्ण कर लिया जाय तथा माइक्रो प्लॉन तैयार कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। उन्होने तहसील एंव ब्लॉक स्तरीय कमेटियों को बैठक करने के निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होंने विशेष अभियान के तहत जनपद के नगर निकायों एवं ग्रामों में विशेष सफाई अभियान संचालित करने के भी निर्देश दिये।

----------

मतदाता निर्वाचन से सम्बन्धित जानकारी/समस्या के निस्तारण हेतु हेल्पलाइन नम्बर-1950 अथवा 05331-232796 पर करें सम्पर्क


जनपद के मतदाता विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में मतदान से सम्बन्धित जानकारी/चुनाव से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की समस्या के निस्तारण हेतु जिला सम्पर्क केन्द्र में स्थापित मतदाता हेल्पलाइन नम्बर-1950 अथवा 05331-232796 पर सम्पर्क कर सकते हैं। 

एसीपी न्यूज चैनल आल यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट