सारनी। कैलाश पाटील
रविवार रात को सारनी के शॉपिंग सेंटर स्थित अंबेडकर प्रतिमा के सामने खाटू श्याम जी के महाकीर्तन का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस भजन कीर्तन आयोजन में संस्कार, आस्था जैसे बड़े भक्ति चैनलों पर अपने आवाज के जादू का रंग बिखेर चुके भजन गायक मनोज कामड़े ने भजनो की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। जिससे पूरा औद्योगिक सारनी नगर भक्तिभाव में भावविभोर हो उठा। जिसे श्रोता सुनकर भक्ति रस में डूबकर मंत्रमुग्ध हो गये। भजन गायक मनोज कामड़े ने पलकों का घर तैयार सांवरे, खाटू नगर में उड़ रही धूल जैसे सुपरहिट भजनों को गाया। वही युवा गायक राहुल कापसे ने काली-काली अलको के फंदे क्यों डाले हमें जिंदा रहने दें ऐ खाटु वाले भजन गाकर श्याम प्रेमियों को भक्ति में लीन कर दिया। वही टीसीरिज की भजन गायिका प्रीति सरगम जबलपुर ने भी एक से बढ़कर एक खाटू श्याम भजनों की प्रस्तुति दी। गायिका सोनम ब्रह्मामे नेे कीर्तन की हैैै रात बाबा, भजन गाकर बाबा श्याम को मनाया नगर में खाटू श्याम कीर्तन देर रात तक चलता रहा जहां बड़ी संख्या में भक्तों ने भक्ति भजनों का खूब लुप्त उठाया l