जसराना के गांव नवादा में रामायुष फाउंडेशन ऑफ सोशल वेलफेयर ट्रस्ट ने गरीब एवं असहाय लोगों को कंबलों का किया वितरण । मुख्य ट्रस्टी ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा के समान हैं।
फाउंडेशन के दौरान जसराना के श्री वीर विक्रम सिंह इंअर कालेज में कंबल वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन कार्यक्रम में दौ सौ से अधिक लोगों को कंबलों का उपहार मिला फाउंडेशन के मुख्य ट्रस्टी रामवीर सिंह चौहान ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा सर्द मौसम में गरीबों एवं असहायों को कंबल भेट किये जाते हैं । ट्रस्ट द्वारा क्षेत्र की बेहतरी के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। कंबल वितरण कार्यक्रम में सचिव हमवीर सिंह चौहान, राज बहादुर सिंह, जय वीर सिंह , कैप्टन लाखन सिंह, महेश चौहान, भूपेंद्र सिंह, दलवीर सिंह, राजेश कुमार, वीर विक्रम सिंह, धीरेंद्र चौहान, शिवम वर्मा, पप्पू वर्मा, गुड्डू, इकराम कुरैशी, अंजुम भाई, वाहिद, शकील खान एवं प्रधान सलेमपुर खुटियाना जयवीर सिंह चौहान सहदेव सिंह चौहान आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट कैलाश राजपूत