शहीदों की याद में "उम्मीद फाउंडेशन" ने जरूरतमंद स्कूली बच्चों को गर्म जर्सियां और जूते बांटे
शहीदों की याद में "उम्मीद फाउंडेशन" ने जरूरतमंद स्कूली बच्चों को गर्म जर्सियां और जूते बांटे
बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड़)।
अमर शहीद साहिबजादे अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह, फतेह सिंह और माता गुजर कौर की शहादत को श्रद्धांजलि देते हुए उम्मीद फाउंडेशन बराड़ा ने आज 27 जरुरतमंद स्कूली बच्चों को गर्म जर्सियां और जूते वितरित किए। उपमंडल के गांव सुभरी में शहीद राकेश कुमार मैमोरियल राजकीय विद्यालय में सर्दी के मौसम में जरूरतमंद स्कूली बच्चों को गर्म जर्सियां और जूते वितरित किए जाने पर उम्मीद फाउंडेशन की सब जगह प्रशंसा की जा रही है। इस अवसर पर स्कूल के मुख्य अध्यापक नरेश कुमार गर्ग ने जरूरतमंद बच्चों को गर्म जर्सियां और जूते वितरित करने पर उम्मीद फाउंडेशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाजसेवी संस्थाओं द्वारा जनहित के किए जा रहे कार्यों से ही जरूरतमंदों की सहायता हो पाती है। इस नेक काम के लिए उन्होंने उम्मीद फाउंडेशन के सहयोग के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर उम्मीद फाउंडेशन के प्रधान मनप्रीत सिंह ने अमर शहीदों को समर्पित श्रद्धांजलि दी और उनके पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने शहीदों पर गर्व होना चाहिए, जिनकी कुर्बानियों की बदौलत ही हम आज सुखी जीवन जी रहे हैं। मनप्रीत सिंह ने बच्चों को शिक्षा के साथ अन्य क्षेत्रों में भी ज्ञान प्राप्त करने का आह्वान करते हुए कहा कि आप बच्चों में ही भविष्य के डाक्टर, इंजीनियर, वकील, खिलाड़ी और नेता छुपे हुए है, बस आवश्यकता है अपनी प्रतिभा को पहचान कर योग्यता को निखारने की, इसलिए आप शिक्षा के साथ साथ अपनी रूचि के क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर भाग लें। उन्होंने कहा कि मेधावी छात्रों को उम्मीद फाउंडेशन हर प्रकार की सहायता उपलब्ध कराने का प्रयास करेगी।
मनप्रीत सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि ने उम्मीद फाउंडेशन का बहुत अच्छा विचार है कि सर्दी के मौसम में जरूरतमंद बच्चों को गर्म जर्सियां और जूते मुहैया कराए जाएं ताकि देश, धर्म और मानवता की रक्षा करते हुए अपनी कुर्बानियां देने वाले अमर शहीदों की राह पर चलते हुए मानवता की सेवा की जाए और सही मायने में हमारा यहीं श्रद्धा नमन है कि उनके दिखाए रास्ते पर चलते हुए जरूरतमंदों की सेवा की जाए।
इस अवसर पर मुख्य अध्यापक नरेश कुमार गर्ग, हरविंदर सिंह, नवीन गर्ग, जय प्रकाश ललिता सिंह, प्रवीण कुमारी, नायब सिंह सैनी, अर्बन टर्बन आदि उपस्थित थे।