सिवनी मालवा बाईपास सड़क पर गड्ढे, चलना हुआ मुश्किल

 सिवनी मालवा बाईपास सड़क पर गड्ढे, चलना हुआ मुश्किल



सिवनी मालवा बाईपास रोड शहर की सड़कों को बेहतर बनाने का दावा भले ही किया जा रहा हो, लेकिन जमीनी हकीकत इससे इतर है। अधिकांश सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। ऐसे में राहगीरों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बाईपास रोड इस समय बदहाल हैं। सड़क पूरी तरह से टूट गई है और गिट्टियां बिखरी हुई हैं। मरम्मत के नाम पर यहां विभाग ने खानापूर्ति कर ली है। शहर की मुख्य सड़क जो सिवनी मालवा के बाहर निकलती है होशंगाबाद से हरदा तरफ जाती है सड़क बदहाल है। सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए है। रात्रि के समय बिजली न रहने की दशा में इस मार्ग पर यात्रा करना जान जोखिम में डालने के समान है। सिवनी मालवा बाईपास रोड की बात करें तो यह सड़क भी पूरी तरह से टूट गई है। ऐसे में लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह स्थिति तब है जबकि इस मार्ग से होकर जनप्रतिनिधि व अफसर भी अक्सर आते-जाते हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

इसको लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। क्षेत्र की जनता चाहती है बाईपास रोड मजबूत बने इसकी रिपेयरिंग में बनवाई से ज्यादा पैसा लग चुका है और रोड की दशा देखो तो जस की तस रोड को खोदकर सी सी सीमेंट वाला निर्माण होना चाहिए।

Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र