कौशांबी की खबरें
भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुमार पांडे व विनय शंकर पांडे जिला युवा अध्यक्ष की अध्यक्षता में जिला अधिकारी को दिया गया ज्ञापन कौशांबी जनपद की 24 वर्ष पूर्व से जन्म होने के बाद भी भूमि विकास बैंक की तहसील चायल प्रयागराज में स्थित है कई बार मांग करने के बाद भी शाखा को चाइल में स्थापित नहीं किया गया जिससे किसानों में काफी रोष है यह कि कस्बा चाय स्थित यूनानी अस्पताल अत्यंत जर्जर एक खपरैल कमरे में चल रहा है जो किसी भी समय धारा शाही हो सकता है डॉक्टर व कंपाउंडर
जान जोखिम में डालकर मरीजों की सेवा कर रहे हैं इस भवन की मरम्मत कराई जाए यह की तहसील चायल के नगर पंचायत चरवा में अधूरा गौशाला 18 माह से निर्माण कार्य बाधित है जोकि वर्तमान जिला अधिकारी महोदय को दोबारा प्रस्ताव करने के बाद गौशाला का पुणे टेंडर किया गया जोकि टेंडर हुए 4 माह हो चुका है उसके बाद 10 दिन तक कार्य हुआ और उसके आज तक उक्त गौशाला में निर्माण कार्य शुरू नहीं हूं कराया गया है अगर इसी तरह उक्त गौशाला का निर्माण कभी नहीं हो पाएगा और ये आवारा पशु खेतों को चर रहे हैं जिससे किसानों का बहुत ही ज्यादा नुकसान हो रहा है इससे किसानों में भारी आक्रोश है
बाइट भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुमार पांडे
यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट