सीएमओ ने किया प्रधानमंत्री आवासों का निरीक्षण, काम में तेजी लाने के दिए निर्देश।

 सीएमओ ने किया प्रधानमंत्री आवासों का निरीक्षण, काम में तेजी लाने के दिए निर्देश।



बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील


मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम ने नगर पालिका क्षेत्र में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासों का औचक निरीक्षण किया। यहां मिली खामियों को जल्द दूर कर उन्होंने काम तेज गति से करने के निर्देश दिये। उनके साथ नपा के इंजीनियर व (इजीस) के साइट इंजीनियर भी मौजूद थे। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री मेश्राम ने शुक्रवार 17 दिसंबर को दोपहर में प्रधानमंत्री आवासों का अचानक पहुंचकर निरीक्षण किया। यहां उन्होंने आवासों की पुताई के काम को सफाई से करने के निर्देश दिए। श्री मेश्राम ने यहां निर्माणाधीन सड़कों का सर्वे भी किया। उन्होंने ठेकेदार से सड़कों के दोनों ओर फिलिंग करने को कहा। इसके अलावा लगातार तराई करने के निर्देश दिए। सीएमओ श्री मेश्राम ने आवासीय इकाइयों में पहुंचकर काम देखा। काम की धीमी गति पर नाराजगी जताई और ठेकेदार को इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अंशदान जमा करने वाले हितग्राहियों को जल्द से जल्द आवास प्रदान करने हैं ऐसे में काम की गति को और बढ़ाने के आवश्यकता है। उन्होंने नगर पालिका के इंजीनियर व ईजीईएस के इंजीनियर को आवासों के कामों में गति लाने के निर्देश दिए। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री मेश्राम ने कहा कि आवासों में अधोसंरचनात्मक कार्यों को भी तेजी से करना होगा। उन्होंने यहां ड्रेनेज सिस्टम, सड़क निर्माण, पेयजल पहुंचाने की योजना जैसे कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर पालिका के इंजीनियर रविंद्र वराठे, ईजीआईएस (इजीस) के साइट इंजीनियर संदीप कुमार, विनायक बागड़े, ठेका कंपनी के लोग उपस्थित थे । नगर के मोरडोंगरी रोड पर निर्माणाधीन 456 प्रधानमंत्री आवासों बेहतर बनाने के लिए गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री मेश्राम ने योजना के पात्र हितग्राहियों से अपील की है कि वे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन करें। अधिक जानकारी के लिए नगर पालिका की पीएम आवास योजना शाखा से संपर्क किया जा सकता है।