होशंगाबाद सिवनी मालवा प्राचीन दत्त मंदिर ठाकुर मोहल्ला सिवनी मालवा में भगवान दत्तात्रेय के जन्म उत्सव की तैयारी सुबह से ही की गई पंडित सुधीर उपाध्याय ने बताया कि भगवान का मंत्रोउच्चार से अभिषेक किया गया भगवान का श्रृंगार सुगंधित फूलों से एवं पूरे मंदिर परिसर को अनेक को फूलों से सजाया गया शाम 6:00 बजे महाआरती के साथ प्रसादी वितरित की एवं भक्तों ने भजनों का आनंद लिया मंदिर परिसर में
भगवान दत्तात्रेय का जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया