बेकाबू डंफर ने बाइक सवार युवक को कुचला
कौशांबी
बेकाबू डंफर ने बाइक सवार युवक को कुचला, मौके पर मौत। पिपरी कोतवाली के सेंवथा गांव में शनिवार की सुबह हुई घटना। सरायअकिल कोतवाली के चकपिन्हा गांव का रहने वाला था मृतक हिमांशु पाल (18) पुत्र ओम प्रकाश पाल। किसी जरूरी काम को लेकर घर से प्रयागराज जा रहा था मृतक। घटना से परिजनों में कोहराम। सूचना पर पहुंची पिपरी पुलिस। शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा। 
चायल तहसील से अम्बिकेश पाण्डेय की रिपोर्ट