कॅरियर मार्गदर्शन, अवसर पर व्याख्यान |
- |
बुरहानपुर | 27 |
स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय बुरहानपुर द्वारा शिवाजी राव कदम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के श्री जयेश उमरे द्वारा ’’वेबसाईट कैसे बनाये विषय’’ पर कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया गया एवं समयक इंस्टीट्यूट के संचालक श्री कुमार पान पाटील द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें विषय पर व्याख्यान आयोजित रहा। इस दौरान रिटायर्ड श्री दिग्विजय सिंह चौहान (पैराकमॉडो) द्वारा सेना एवं पुलिस भर्ती की तैयारी कैसे करें इस विषय पर विद्यार्थियो को मार्गदर्शन दिया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. असरार उल्ला अंसारी, श्री कमलेश देपाले, श्री मनोज कुमार चौधरी, डॉं. प्रमोद चौधरी, श्री एजाज साहेब, श्री कमलेश देपाले, श्री कैलाश नागर, श्री महेन्द्र कुमार राणे, श्री अंकित चौहान, श्री दुर्गेश सराठे, श्री महेन्द्र लश्करे, श्री हर्षल पाटील, श्री प्रकाश भालसे, श्री विजय चौधरी तथा बडी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। |