होशंगाबाद।वरिष्ठ साहित्यकार स्वर्गीय श्याम साकल्ले की पुण्य स्मृति में,नर्मदा आव्हान सेवा समिति होशंगाबाद, हरदा एंव मध्यप्रदेश लेखक संघ जिला हरदा इकाई एवं संस्कार विद्यापीठ हरदा का संयुक्त तत्वावधान मे अखिल भारतीय कवि समागम एंव सम्मान समारोह का आयोजन 26 दिसंबर रविवार को प्रातः9 बजे से सांयकाल 6बजे तक सेठ हरिशंकर अग्रवाल मांगलिक भवन, इंदौर रोड हरदा मे आयोजित किया जा रहा है।
कवि समागम एंव सम्मान समारोह के आयोजक केप्टिन करैया बताया की कार्यक्रम मे मुख्यातिथि कमल पटैल कृषि मंत्री,अध्यक्षता प्रोफ़ेसर ओमपालसिंहजी 'निडर' फिरोजाबाद,विशेष अतिथि के रुप मे चौधरी मदन मोहनजी 'समर' सुल्तानपुर,कौशल सक्सेना जी रायसेन,पंकज 'अंगार' ललितपुर,दिनेश याज्ञिक देवनगर,बाबू 'घायल' गीतेश्वर आष्टा,सरिता सिंघई 'कोहिनूर', बालाघाट,डाँ.रानु 'रुही' जबलपुर,मुकेश 'मासूम' खातेगांव,मुकेशजी शांडिल्य 'चिराग' टिमरनी की विशेष अतिथ्य मे होगा।
कार्यक्रम संयोजक जयकृष्ण चांडक ने बताया की देश के विभिन्न अंचलों से चयनित करीब 60 से अधिक कवि अपनी प्रस्तुति देंगे। इस अवसर उन्हें फूलमालाओं, स्मृति चिन्ह, सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।