माधवी सिन्दूर उत्कल घासी महिला समाज की बनी अध्यक्ष l

 माधवी सिन्दूर उत्कल घासी महिला समाज की बनी अध्यक्ष l



बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील


उत्कल घासी समाज उत्थान समिति सारनी महिला समाज की बैठक हुई। जिसमे उत्कल घासी समाज उत्थान समिति सारनी जिला अध्यक्ष रंजीत डोंगरे एव अन्य पदाधिकारीयो व कार्यकारणीय सदस्य की सहमति व अनुसंशा पर समाज की महिला समिति का गठन कर महिलाओं द्वारा सर्व सम्मति से चुनाव कर दायित्वो को सौंपा गया। जिसमें बैठक में उपस्थित समस्त महिलाओं ने सर्वसहमति से चुना गया जिसमें उत्कल घासी समाज महिला समाज अध्यक्ष माधवी सिंदूर , कार्यवाहक अध्यक्ष संयोगिता सागर सारनी , निर्मति सोना पाथाखेड़ा, उपाध्यक्ष जानकी सिंदूर , नम्रता नागेश ,प्यारी डोंगरे, जागेश्वरी सोनी, सुमन सिंदुर, बालूमा कुमार सचिव निशा महानंद, मोनिका कुमार, अनिता सिंदुर, रेशमा सोना, अर्पणा सिंदुर सहसचिव चांदनी डोंगरे, काजल डोंगरे, उषा नागेश, वर्षा सोनी, अंकिता डोंगरे, अर्चना डोंगरे सेवती डोंगरे कोषाध्यक्ष विद्या डोंगरे सारनी गीता सोनी पाथाखेड़ा सह कोषाध्यक्ष प्रियंका महानंद सारनी सन्तोषी सोनी पाथाखेड़ा संग़ठन मंत्री सुब्राकेशी सिंदुर, सुआदेई कुमार, तुला महानंद, डालिमा सिंदूर, मीना कुमार, लेम्बोबति डोंगरे, चन्द्रकला डोंगरे, गोमती सोना, शशिकला सिंदर, विमला डोंगरे, लक्ष्मी सिंदूर, मालती सिंदुर, सहन्द्री ग्रोरी सोनी मीडिया प्रभारी सीमा डोंगरे दुर्गा डोंगरे चंदा सिंदुर सपना डोंगरे स्वाति  डोंगरे प्रतिमा सोना सह मिडिया अंजली नागेश सुनिता सिंदुर, नँदनी सोनी, दसुदा सोनी प्रचार प्रसार मंत्री रेणु सिंदुर सुमन डोंगरे, प्रतिमा डोंगरे निर्मला सोनी वरिष्ट सलाहकार त्रिपुरा सागर बेलगबा नागेश मालती सागर सारिका सोनी मीना डोंगरे गुनो सिंदूर कुंती सिंदूर मंजूरी डोंगरे रूखमणी सोनी आशा सिंदुर सेवती सोनी गोरी डोंगरे अरुणा डोंगरे अईला डोंगरे गजमती डोंगरे जशोदा नायक उमा सोनी शांति डोंगरे  केतुका सोना यशोदा सोनी रत्नावती सोना तिलोत्तमा सोना जमु सिंदुर फुलतुलि  सलाहकार मोहबति सोनी  हँसनी सोनी भीतेका मांझी चॉदनी बंछोर संजुकता डोंगरे ललिता सोनी बिरस सोनी जलदेई सिंदूर चंपा सोनी संयोगिता सोनी  शोभा सिंदूर कविता डोंगरे सीमा सोनी जयंती सिंदूर सक्रिय सदस्य लईया डोंगरे सेवंती सिंदूर अपाली सोनी चॉदनी सोनी शांति सिंदूर खेती सिंदुर निमता नागेश प्रिया नायक सन्तोषी नायक पुष्पा सोनी आरती सोना कविता डोंगरे दामिनी डोंगरे  चॉदनी सोनी उमा सोनी मयूरी नागेश माला सोनी  मंजू सोना  ललिता सिंदुर आदि अन्य समस्त महिलायें सदस्य रहेगी और आत्मनिर्भर सशक्तिकरण कर  समाज निर्माण , उत्थान शिक्षा इत्यादि पर सभी कार्य करेंगे ऐसा शपथ लेकर अपने दायित्व जिम्मेदारी को संभाला । सभी नवनिर्वाचित महिला समाज संगठन के पदाधिकारियों को उत्कल समाज के लोगो ने बधाई और शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र