ईमानदारी को सलाम ऑटो ड्राइवर ने कीमती बैग लौटाया
होशंगाबाद सिवनी मालवा अद्भुत क्षमता के धनी पंडित भविष्य श्रोती ने आटो चालक का किया सम्मान उन्होंने कहा कि आज भी अच्छाई और ईमानदारी अब भी हमारी समाज में जिंदा है इसका ताजा उदाहरण सिवनी मालवा ग्राम भिलाड़िया के ऑटो चालक मनीष यादव के रूप में देखने को मिला मनीष यादव को उनके ऑटो में एक लाल रंग का बैग मिला जिसे सिवनी मालवा थाने में पहुंचाया पुलिस ने खोए हुए बैग के मालिक राम किशोर प्रजापति निवासी बाबई को ढूंढ कर बैग उन्हें वापस किया ऑटो में छूटे यात्री के बैग को वापस लौटाकर मनीष यादव ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है समाजसेवी पं भविष्य श्रोती ने ऑटो चालक मनीष यादव को माला पहनाकर सम्मानित किया और उनकी ईमानदारी के लिए उनकी सराहना की