सतना मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन चुनाव की नामांकन प्रक्रिया संपन्न
सतना मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन चुनाव की नामांकन प्रक्रिया संपन्न

सतना मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की वर्ष 2021-23 के लिए द्विवार्षिक नई कार्यकारिणी का चयन करने के लिए दिनांक 23 दिसंबर 2021 दिन गुरुवार को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित संस्था कार्यालय में नामांकन भरने की प्रक्रिया हुई। मुख्य चुनाव अधिकारी एड. केपी शर्मा एवं उनके सहयोगियों के समक्ष सतना मोटर ट्रांसपोर्ट एसो. के सदस्यों ने अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य के लिए अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। शाम तीन बजे तक चली नामांकन प्रक्रिया में अध्यक्ष के लिए मनोज शर्मा ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस पद के लिए किसी दूसरे सदस्य ने पर्चा नहीं भरा, जबकि कार्यकारिणी सदस्य के लिए 13 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जिसमें संजय गुप्ता ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। कार्यकारिणी सदस्य के लिए जिन 12 सदस्यों ने नामांकन भरा उनमें अभिषेक जैन, सुरेंद्र गुप्ता, संजीव सिंह अरोरा, प्रवीण मित्तल, सुनील जायसवाल, पीयूष शर्मा, जयप्रकाश शर्मा गुड्डा, नितेश खरे, अमित भावनानी, नरेश शर्मा, नीलांबर झा, राजेश केसरवानी शामिल हैं। संस्था के द्विवार्षिक अधिवेशन का आयोजन 24 दिसंबर को प्रातः 11:00 बजे किया गया है, एवं चुनाव प्रक्रिया 26 दिसंबर 2021 को संपन्न होगी।।

शिखा सोनी जिला ब्यूरो न्यूज एसीपी इंडिया