जिला कलक्टर ने फसल बीमा प्रचार रथों को दिखाई हरी झण्ड़ी
*जिला कलक्टर ने फसल बीमा प्रचार रथों को दिखाई हरी झण्ड़ी*
बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट 


बाड़मेर, 01 दिसम्बर। जिला कलक्टर लोक बंधु ने बुधवार को कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत रबी 2021-22 के बेहतर और सुगमतापूर्वक क्रियान्वयन एवं व्यापक प्रचार प्रसार के लिए फसल बीमा रथों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। 
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने कृषि एवं बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों को प्रत्येक राजस्व गांव तक पहुंचकर योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा अधिकाधिक कृषकों को जागरूक कराने के निर्देश दिये। उपनिदेशक कृषि (वि.) विरेन्द्रसिंह सोलंकी ने बताया कि बाडमेर जिले में वर्ष 2021-22 की रबी फसलों के बीमा हेतु राज्य सरकार द्वारा एग्रीकल्चर इंश्योरेन्स कम्पनी ऑफ इण्डिया लिमिटेड को अधिकृत किया गया है। रबी फसलों का बीमा 31 दिसम्बर तक कराया जा सकता है। जिन कृषकों द्वारा फसली ऋण लिया गया है उनका फसल बीमा प्रिमियम संबंधित बैंक/सहकारी समिति द्वारा काटकर बीमा कंपनी को भिजवाया जायेगा। अऋणी कृषक संबंधित बैंक/बीमा कंपनी के प्रतिनिधि या ई-मित्र से अपना बीमा करवा सकते है। फसल बीमा पूर्णतया स्वैच्छिक है जो ऋणी कृषक बीमा नहीं करवाना चाहते वह संबंधित बैंक या सहकारी समिति में 24 दिसम्बर तक बीमा प्रिमियम नहीं काटने हेतु आवेदन कर सकते है। कृषकों द्वारा यदि फसलों में कोई बदलाव किया जाता है तो संबंधित बैंक या सहकारी समिति को लिखित में सूचित करें ताकि तदानुसार बीमा प्रिमियम की कटौती की जायें।
रबी में वाणिज्यिक फसल जीरा व ईसबगोल पर बीमित राशि का 5 प्रतिषत एवं गेहूं, सरसों व चना में बीमित राशि का 1.5 प्रतिषत प्रिमियम कृषक द्वारा दिया जायेगा शेष राशि राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा वहन की जायेगी। एग्रीकल्चर इंश्योरेन्स कम्पनी ऑफ इण्डिया लिमिटेड द्वारा 13 बीमा रथ रवाना किये गये है। जिलें के भौगोलिक क्षेत्रफल को देखते हुए तीन रथ और मंगाये जा रहें हैं जो 31 दिसम्बर तक जिलें की सभी तहसीलों के प्रत्येक राजस्व गांव में जाकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का प्रचार-प्रसार करेंगें। साथ ही प्रमुख स्थानों पर पोस्टर लगाने, नुक्कड़ नाटक एवं पम्पलेट वितरण कर कृषकों को जागरूक करने का कार्य भी करेंगें।
Popular posts
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र