पन्ना शहर की यातायात व्यवस्था ठप ना तो शहर वाशियों को पालना करना आ रहा है ना ही यातायात विभाग को पालन करवाना आ रहा है

पन्ना शहर की यातायात व्यवस्था ठप ना तो शहर वाशियों को पालना करना आ रहा है ना ही यातायात विभाग को पालन करवाना आ रहा है 

शहर के अंदर सुबह 11:00 से  3:00 एवं शाम 5:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक  शहर की सभी महत्वपूर्ण सड़कों पर जबरदस्त यातायात लेकिन नदारद यातायात पुलिसकर्मी । 

शहर के स्कूलों की छुट्टी के बाद भी लगता है जबरदस्त यातायात का जाम यातायात व्यवस्था गायब स्कूलों में पार्किंग व्यवस्था भी ठप जिला प्रशासन कुंभकरण की नींद में। 

 अजयगढ़ चौराहे से कटरा बाजार तक दुकानदारों का सड़कों पर अतिक्रमण अव्यवस्थित वाहनों का खड़ा होना किसी भी जगह से शहर में जुलूस ओं का निकलना पन्ना यातायात पुलिस की काबिलियत को दर्शा रहा है 

      *अब जिम्मेदार कौन*

मैं आप और पन्ना पुलिस एवं जिला प्रशासन । लेकिन कहते हैं कि अगर जिम्मेदार - जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं तो औपचारिकता के लिए ना बैठे ।

 एक बार आला अधिकारी शहर की सड़कों पर निकले तो यातायात  व्यवस्थाएं अपने आप समझ में आ जाएगी ।