ग्राम पंचायत हडिया द्वारा वार्ड क्रमांक 5 में 200 मीटर सीमेंट कांक्रीट सड़क एवं 200 मीटर नाली का निर्माण कार इन दिनों ₹619000 की लागत से प्रगति पर है ऐसे में ठेकेदार द्वारा घटिया स्तरीय सीमेंट का उपयोग करने एवं कहीं पर 6 तो कहीं पर 7 फिट चौड़ी सड़क का निर्माण का कार्य किया जा रहा है जिसके विरोध स्वरूप आज वार्ड वासियों द्वारा काम रोक दिया गया ग्रामीण शरद तिवारी ने बताया कि सड़क ग्राम पंचायत सचिव को इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा बार-बार अवगत कराए जाने के बावजूद भी सचिव यहां पर काम को देखने नहीं आता वही ठेकेदार अपनी मनमानी के साथ काम कर रहा है सड़क 10 इंच उचाई के बजाय 8 इंच उचाई की जा रही है जो मानक के हिसाब से इस सड़क में सरासर भ्रष्टाचारी दिखाई पड़ रही है ग्रामीणों ने जिला पंचायत सीईओ एवं जिला कलेक्टर से मांग की गई कि सड़क की गुणवत्ता की जांच कराई जाए साथ ही 10 फीट चौड़ी एवं 10 इंच ऊंचाई वाली सड़क का निर्माण कार्य किया जाए ज्ञात रहे कि ठेकेदार द्वारा इसी सड़क के निर्माण कार्य शुरू करने के दौरान कीचड़ एवं दलदल में माल डाल कर सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया था ऐसे में ग्रामीणों द्वारा शिकायत करने के बावजूद भी अधिकारी इसे नजरअंदाज करते रहे
ग्रामीणों ने रोका घटिया स्तरी निर्माण कार्य मानक से कम चौड़ाई ब उचाई ली जा रही थी सड़क में