नर्मदा पुरम संभाग कमिश्नर ग्राम पंचायत हीरापुर पहुंचे।
नर्मदा पुरम संभाग कमिश्नर ग्राम पंचायत हीरापुर पहुंचे।

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटीलः

4 दिसंबर 2021 को दोपहर 2:00 बजे नर्मदा पुरम संभाग कमिश्नर ग्राम पंचायत हीरापुर पहुंचे सबसे पहले उन्होंने ग्राम पंचायत की स्थिति को दिखा और फिर ग्रामीणों के मध्य बैठकर माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रोग्राम को  टीवी पर देखा और सुना। उसके पश्चात उन्होंने बताया कि यह मेरा इस क्षेत्र का आकस्मिक भ्रमण है मैं यहां की योजनाओं की स्थिति क्या है उसे  देखने  और सभी का आंकलन करने के पश्चात फिर आवश्यक निर्देश अधिकारियों के लिए सुनिश्चित करेंगे।