*चरवा थाना इलाके में लुटेरों के हौसलें बुलंद हैं। बदमाश दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देकर खुली हवाओं में घूम रहे हैं। पुलिस एक भी लूट का अब तक खुलासा नहीं कर सकी। इसी बीच बदमाशों ने सोमवार रात साइकिल सवार को बंधक बनाकर लूट लिया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंचीं। पूछताछ कर लौट गई*।
*एक सप्ताह पहले भी दिनदहाड़े बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक के साथ पौने दो लाख रुपए की लूट की थी। पुलिस अभी तक उसका खुलासा नहीं कर पाई कि बदमाशों ने दूसरी चुनौती दे दी*।
चायल तहसील से अम्बिकेश पाण्डेय की रिपोर्ट