रमेश हारोडे़ पुनः व्यापारी संघ के अध्यक्ष पद का चुनाव जीते।

 रमेश हारोडे़ पुनः व्यापारी संघ के अध्यक्ष पद का चुनाव जीते।



बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील


कोलनगरी शोभापूर कालोनी के प्रतिष्ठित कालीमाई व्यापारी संघ के अध्यक्ष पद् हेतु 25 दिसंबर को जैरी चौक शोभापुर मे प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक कुल 265 व्यापारीयों मे से 252 लोगो ने मतदान किया जिसमे रमेश हारोडे़ को 139 वोट प्राप्त हुये। राजेन्द्र माने को 65 व जोगेन्द्र सूर्यवंशी को 47 वोट प्राप्त हुये व 1 वोट रद्द हुआ । 74 वोटो से रमेश हारोडे पुनः अध्यक्ष पद का चुनाव जीते। उन्होने सभी व्यापारीयों को धन्यवाद कर कहा कि यह आप सभी व्यापारीयों की जीत है जो आपने मत देकर मुझे विजयी बनाया। चुनाव परिणामों की घोषणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी विरेन्द्र सोलंकी व पर्यवेक्षक शैलैश चौधरी ने की। वरिष्ठ व्यापारी मिश्रीलाल सोनी ने सभी प्रत्याशीयों का स्वागत कर रमेश हारोडे को अध्यक्ष पद का प्रमाण पत्र प्रदान किया।

इसके साथ ही चुनाव समिति के सुखदेव धोटे , मुश्ताक कादरी, विनोद झरबडे़, कमलेश पटैया, मनीष सोनी व राजेश पंडया को प्रशस्ति प्रमाण प्रदान किये। इस अवसर पर नगर के सभी गणमान्य व्यापारी व नागरिक बंधु उपस्थित थे।

Popular posts
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र