अम्बाला/साहा(जयबीर राणा थंबड़)थाना साहा क्षेत्र गावँ जवाहरगढ के पास चल रहे वेश्यावृत्ति के अड्डे पर गत दिवस थाना साहा पुलिस ने निरीक्षक सूरज चावला के नेतृत्व में सूचना के आधार पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए छापेमारी की और मौके से आरोपी मागें राम निवासी मोहड़ी थाना शाहाबाद, राज कुमार निवासी गावँ पटरोना थाना पटरोना जिला खुशी नगर उत्तरप्रदेश व तीन आरोपित महिलाओं को गिरफ्तार कर थाना साहा में मामला दर्ज किया। आरोपियों को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार जमानत पर रिहा किया गया।
थाना साहा पुलिस को गत दिवस सूचना मिली थी कि गावँ जवाहरगढ रोड़ के साथ लगते जगंल में वेश्यावृत्ति का अवैध धन्धा चलाया जा रहा है। सूचना उपरान्त थाना साहा पुलिस ने निरीक्षक सुभाष कुमार के नेतृत्व में तुरन्त कार्यवाही करते हुए गावँ जवाहरगढ के पास जंगल में छापेमारी की और मौके से 03 महिलाओं व 02 पुरूषों को गिरफ्तार कर थाना साहा में मामला दर्ज किया।