साहा क्षेत्र से वेश्यावृत्ति के मामले में तीन महिला व दो पुरूष गिरफ्तार
साहा क्षेत्र से वेश्यावृत्ति के मामले में तीन महिला व दो पुरूष गिरफ्तार

अम्बाला/साहा(जयबीर राणा थंबड़)थाना साहा क्षेत्र गावँ जवाहरगढ के पास चल रहे वेश्यावृत्ति के अड्डे पर गत दिवस थाना साहा पुलिस ने निरीक्षक सूरज चावला के नेतृत्व में सूचना के आधार पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए छापेमारी की और मौके से आरोपी मागें राम निवासी मोहड़ी थाना शाहाबाद, राज कुमार निवासी गावँ पटरोना थाना पटरोना जिला खुशी नगर उत्तरप्रदेश व तीन आरोपित महिलाओं को गिरफ्तार कर थाना साहा में मामला दर्ज किया। आरोपियों को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार जमानत पर रिहा किया गया।          
थाना साहा पुलिस को गत दिवस सूचना मिली थी कि गावँ जवाहरगढ रोड़ के साथ लगते जगंल में वेश्यावृत्ति का अवैध धन्धा चलाया जा रहा है। सूचना उपरान्त थाना साहा पुलिस ने निरीक्षक सुभाष कुमार के नेतृत्व में तुरन्त कार्यवाही करते हुए गावँ जवाहरगढ के पास जंगल में छापेमारी की और मौके से 03 महिलाओं व 02 पुरूषों को गिरफ्तार कर थाना साहा में मामला दर्ज किया।  
Popular posts
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र