शहीद जनरल विपिन रावत जी को एवं 13 अन्य शहीद जवानों को दी युवा कांग्रेस ने मिसरोद में दी श्रद्धांजलि
होशंगाबाद युवा काग्रेंस विधानसभा सचिव द्वारा हेलिकॉप्टर क्रेश में शहीद जनरल विपिन रावत और 13 अन्य शहीद जवानों को मिसरौद में भावपूर्ण श्रद्धांजलि और कैंडल मार्च निकाला गया इस अवसर पर युवा काग्रेंस विधानसभा सचिव आनंद गौर, युवा काग्रेंस विधानसभा महासचिव अखिलेश पांडे, अभिषेक गौर, ललित गौर, शुभम गौर, अशुंल गौर, राहुल गौर, करन गौर, पारस गौर, शिवा ठाकुर, आकाश ठाकुर, जिंगु कोरकू, अभिषेक यादव, छोटू ठाकुर, अमन चौधरी, अंकित चौधरी, मोहित, सुमित पटवा, प्रियांशु, संदीप, कार्तिक गौर, विशाल, राजकुमार, विक्की ठाकुर, रवि, अंकित मोदी, हंस मुख आदि उपस्थित रहे