पाथाखेडा पुलिस ने बडी मात्रा मे अवैध कोयला किया जप्त।
पाथाखेडा पुलिस ने बडी मात्रा मे अवैध कोयला किया जप्त।

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील

पुलिस स्टाफ पाथाखेडा को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खडकाढाना, सेमलताल मे ईटा भट्टों के पास बडी मात्रा में अवैध कोयले का भण्डारण किया गया है। उक्त सूचना पर उनि राहुल रघुवंशी, सउनि रामबगान कुमरे प्रआर अरविंद सै. विनोर, सै. हीरालाल मौके पर पहुंचे जो खडकाढाना, सेमरताल में पुलिस को दो जगह कोयले का भण्डारण मिला जिसे रमेश उर्फ बबुआ कुशवाहा व रवि मर्सकोले द्वारा मौके से हटाये जाने का कार्य किया जा रहा था। दोनो से उक्त कोयला भण्डारण के कागजाद के बारे में पूछने पर कोई दस्तावेज नही होना बताया गया। ईटा भट्टा चलाने के लिए चोरी छिपे कोयला इकट्ठा करने वालों से खरीदना व बंद खदानों से चोरी करना बताया गया। उक्त दोनो आरोपी रमेश उर्फ बबुआ कुशवाहा व रवि मर्सकोले को मौके से गिरफ्तार कर कोयले को जप्त कर लिया गया है। पुलिस द्वारा 07 ट्राली कोयला वजन 175 क्विंटल जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 75 हजार रुपये जप्त किया गया ।
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र