शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी में हुआ युवा उत्सव का शुभारंभ

 

शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी में हुआ युवा उत्सव का शुभारंभ
-


बड़वानी | 
    शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी में युवा उत्सव का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. पुरूषोत्तम गौतम द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होने बताया कि युवा उत्सव के दौरान 22 विधाओं में हाने वाली प्रतियोगिता में छात्राओं द्वारा भाग लिया जायेगा। युवा उत्सव इस अवसर पर महाविद्यालय के युवा उत्सव प्रभारी डॉ. सुनीता भायल, डॉ. रोहित पाटीदार वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. वंदना भारती, डॉ. कविता भदौरिया, डॉ. स्नेहलता मुझाल्दे, डॉ. जगदीश मुजाल्दे, डॉ. मनोज वानखेड़े, डॉ. महेश कुमार निंगवाल, डॉ. प्रियंका देवड़ा, प्रो. दीपाली निगम, प्रो. दिपाली पाटीदार, प्रो. सोनाली जोशी, प्रो. सीमा नाईक, प्रो. अलका तोमर, प्रो. सीमा भाटिया, प्रो. जितेन्द्र बड़ोले, श्री संदीप दसौंधी एवं महाविद्यालयीन परिवार उपस्थित था। कार्यक्रम का संचालन प्रो. सीमा भाटिया ने किया। एवं आभार प्रो. दिपाली निगम ने व्यक्त किया।
    युवा उत्सव के तहत वाद-विवाद, प्रश्न-मंच, स्थल चित्रण (डिजिटल इंडिया), रांगोली, क्ले माडलिंग, पोस्टर निर्माण, व्यंग्य चित्र, एकल नृत्य, समूह नृत्य, एकल गायन, एकांकी एवं स्कीट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।