स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यशाला संपन्न

 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यशाला संपन्न
-


बुरहानपुर | 
 
    स्वास्थ्य विभाग द्वारा गणेश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्वास्थ्य एवं मानसिक तनाव पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में नोडल आफिसर मनोरोग चिकित्सक डॉ इकरामुल हक, मनकक्ष प्रभारी स्टाफ सिस्टर श्रीमति सीमा डेविड ने उपस्थितजनों को इस महत्वपूर्ण विषय के संबंध में आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई।
डॉ इकरामुल हक ने जानकारी देते हुए बताया कि मानसिक स्वास्थ्य में हमारा भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक और सामाजिक कल्याण शामिल होता है। यह हमारे सोचने, समझने, महसूस करने और कार्य करने की क्षमता को प्रभावित करता है। गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन अपनी स्वास्थ्य की परिभाषा में शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य को भी शामिल करता है।
मानसिक रोगी हमेशा स्वयं को उलझन में एवं हारा हुआ महसूस करता है। अवसाद से ग्रस्त व्यक्ति में आत्मविश्वास की कमी हो जाती है। किसी भी कार्य में ध्यान केन्द्रित करने में परेशानी होती है। अवसाद का रोगी खुद को परिवार एवं भीड़ वाली जगहों से अलग रखने की कोशिश करता है। उपरोक्त जानकारी के साथ उन्होंने मानसिक तनाव को दूर करने के लिए आवश्यक सुझाव भी बतायें।
इस अवसर पर श्रीमती सीमा डेविड ने शाला स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य पर समाज में जन-जागरूकता लाने, जिला अस्पताल में आवश्यक मात्रा में औषधियों की उपलब्धता तथा पर्याप्त प्रशिक्षित स्टाफ की उपलब्धता इत्यादि की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आगामी समय में उक्त कार्यक्रम के संबंध में कैम्प आयोजित किये जायेंगे। जहां नागरिकों को मानसिक स्वास्थ्य एवं तनाव विषय पर जन-जागरूक किया जायेगा।
कार्यशाला में यह संकल्प लिया गया कि हम छात्र-छात्राओं के माध्यम से समाज में घर-घर तक अपनी सेवाएं देंगे एवं मनोरोगी की काउंसलिंग कर उपचार करेंगे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में जागरूकता का संदेश लाना है। इस दौरान सेक्टर सुपरवाईजर श्री विजय सोनी सहित अन्य संबंधितगण एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

बुरहानपुर से मिलिंद चौधरी की खास खबर
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
भाजपा के स्थापना दिवस के तहत सरस्वती शिशु मंदिर बड़ागांव में हुये कई कार्यक्रम आयोजित*
चित्र
शुक्रवार ) को जुमा की नमाज के अवसर पर जनपद की विभिन्न मस्जिदों में नमाज को सकुशल संपन्न कराए जाने
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का टोली बार निरीक्षण किया गया,
चित्र
शादी का झांसा देकर गलत काम(बलात्कार) करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
चित्र