स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यशाला संपन्न

 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यशाला संपन्न
-


बुरहानपुर | 
 
    स्वास्थ्य विभाग द्वारा गणेश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्वास्थ्य एवं मानसिक तनाव पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में नोडल आफिसर मनोरोग चिकित्सक डॉ इकरामुल हक, मनकक्ष प्रभारी स्टाफ सिस्टर श्रीमति सीमा डेविड ने उपस्थितजनों को इस महत्वपूर्ण विषय के संबंध में आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई।
डॉ इकरामुल हक ने जानकारी देते हुए बताया कि मानसिक स्वास्थ्य में हमारा भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक और सामाजिक कल्याण शामिल होता है। यह हमारे सोचने, समझने, महसूस करने और कार्य करने की क्षमता को प्रभावित करता है। गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन अपनी स्वास्थ्य की परिभाषा में शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य को भी शामिल करता है।
मानसिक रोगी हमेशा स्वयं को उलझन में एवं हारा हुआ महसूस करता है। अवसाद से ग्रस्त व्यक्ति में आत्मविश्वास की कमी हो जाती है। किसी भी कार्य में ध्यान केन्द्रित करने में परेशानी होती है। अवसाद का रोगी खुद को परिवार एवं भीड़ वाली जगहों से अलग रखने की कोशिश करता है। उपरोक्त जानकारी के साथ उन्होंने मानसिक तनाव को दूर करने के लिए आवश्यक सुझाव भी बतायें।
इस अवसर पर श्रीमती सीमा डेविड ने शाला स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य पर समाज में जन-जागरूकता लाने, जिला अस्पताल में आवश्यक मात्रा में औषधियों की उपलब्धता तथा पर्याप्त प्रशिक्षित स्टाफ की उपलब्धता इत्यादि की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आगामी समय में उक्त कार्यक्रम के संबंध में कैम्प आयोजित किये जायेंगे। जहां नागरिकों को मानसिक स्वास्थ्य एवं तनाव विषय पर जन-जागरूक किया जायेगा।
कार्यशाला में यह संकल्प लिया गया कि हम छात्र-छात्राओं के माध्यम से समाज में घर-घर तक अपनी सेवाएं देंगे एवं मनोरोगी की काउंसलिंग कर उपचार करेंगे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में जागरूकता का संदेश लाना है। इस दौरान सेक्टर सुपरवाईजर श्री विजय सोनी सहित अन्य संबंधितगण एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

बुरहानपुर से मिलिंद चौधरी की खास खबर
Popular posts
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र
कर्णप्रयाग - ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलतुरा के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त में चालक हुआ घायल*
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र