सामाजिक संस्था उम्मीद फाउंडेशन ने जरूरतमंद परिवार के आशियाने की उम्मीद पूरा करने का संकल्प लिया
सामाजिक संस्था उम्मीद फाउंडेशन ने जरूरतमंद परिवार के आशियाने की उम्मीद पूरा करने का संकल्प लिया

बराड़ा,19 दिसंबर(जयबीर राणा थंबड़)
कस्बा की सामाजिक संस्था उम्मीद फाउंडेशन ने जन सहयोग के माध्यम से उपमंडल के गांव मिलक धनकोटा में जरूरतमंद मायाराम की आशियाना बनाने की उम्मीद को पूरा करने के लिए आज गृह भवन का  शिलान्यास कर माता गुजर कौर जी तथा चार साहबजादो की शहादत को समर्पित किया । संस्था प्रधान मनप्रीत सिंह ने बताया कि ग्रामीण मायाराम अपनी पत्नी तथा दो नन्हे बच्चों के परिवार के साथ गत काफी समय से गांव में सर पर छत ना होने का त्रास भोग रहा था ।कुछ समय पूर्व समस्या संस्था के संज्ञान में आने पर हमने जनसेवा के सहयोग से मायाराम के आशियाने के सपने को सच करने का बीड़ा उठाया। जिसके चलते आज मायाराम के गृह निर्माण का शिलान्यास किया गया।  जिसे शीघ्र से शीघ्र पूरा कर पूरा किया जाएगा ।गौरतलब है कि उम्मीद फाउंडेशन बराड़ा द्वारा अमर शहीद साहिबजादे अजीत सिंह,
जुझार सिंह, फतेह सिंह जोरावर सिंह और माता गुजर कौर के शहीदी को नमन करते हुए   जरूरतमंद परिवार को छत महैआ करवाने, रक्तदान शिविर,  गर्म कपड़े बांटने तथा करोना काल में अन्नपूर्णा रसोई आदि के माध्यम से सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रही है। जिसका समस्त श्रेय समर्पित सदस्यों तथा जन सहयोग को जाता है ।संस्था का मानना है कि जन सेवा ही जनार्दन की सेवा है।  इस अवसर पर गांव मिलक धनकोटा के सरपंच दलबीर सिंह ,पवित्र दास ,गगन चहल ,मनप्रीत सिंह सोनी, मनीष भारद्वाज  अमन टर्बन, अमरिक सिंह, रजनीश, कालड़ा, धर्मवीर ,रोहित सांगवान, पंकज राणा, दलविंदर सिंह ,रूबी ,योगेश वर्मा, हिमांशु नागपाल, अभिनव शर्मा ,जगदीप सिंह, सचेत कुमार, बलजिंदर टांडा ,विकास ,संदीप सैनी सहित अन्य ने नींव  पत्थर रखकर इस नेक कार्य को गति प्रदान की ।जबकि उम्मीद फाउंडेशन के विदेश में रह रहे सदस्य मोंटी यूएसए ,रणदीप सिंह जर्मनी ,परमिंदर सिंह ऑस्ट्रेलिया ,पम्मू केनेडा और जशनदीप कनाडा का विशेष योगदान रहा। उम्मीद फाउंडेशन द्वारा  इस नेक काम को संपूर्ण करने में अन्य दानी सज्जनों से भी सहायता की अपील की ।