परेऊ/ बाड़मेर से वागा राम बोस की रिपोर्ट
परेऊ/ बाड़मेर पंचायत समिति गिड़ा के ग्राम पंचायत जगराम की ढाणी के राजस्व ग्राम महादेव मंदिर मैं समाधि स्थल पर सोमवार को आयोजित रात्रि जागरण में भजन गायकों ने मधुर स्वर में भजन पेश कर मंत्रमुग्ध कर दिया। पंचायत समिति के पूर्व सदस्य व जाट जागृति मंच के अध्यक्ष भीखाराम जी की स्मृति में महंत ओंकार भारती के सानिध्य में बाड़मेर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, टिकु राम लेगा, लक्ष्मण राम डेलू पूर्व प्रधान, बालाराम मुड भाजपा, जिला परिषद सदस्य उम्मीदवार राम बेनीवाल, परेऊ सरपंच बांका राम तरड, जगराम की ढाणी सरपंच प्रतिनिधि गुमना राम बोस, तगाराम मुंड बालोतरा लालचंद पाबडा, जैसलमेर, भगवानाराम सारण बायतु, चेनाराम कड़वासरा बायतु, सत्ता राम खोथ हीरा की ढाणी, वगता राम जांगू पंचायत समिति सदस्य चुन्नीलाल गोदारा, सरपंच प्रतिनिधि व पूर्व सरपंच नगराज गोदारा, पूर्व सरपंच पर्वत सिंह महेचा व दुर्गाराम लेघा, सहित जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य में मूर्ति अनावरण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के बाद जनप्रतिनिधियों ने राउप्रावि महा महादेव मंदिर में भीखाराम माजू की स्मृति में डिजिटल क्लासरूम का शुभारंभ किया। बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट पूनम सिंह माजू व परिवार ने अपने पिता की स्मृति में डिजिटल क्लास रूम में कंप्यूटर व अन्य आवश्यक सामग्री भेंट की। जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने महादेव मंदिर विद्यालय में कक्षा कक्ष बनाने की घोषणा की। कार्यक्रम में परेऊ महंत ओंकार भारती व टिकु राम राम चौधरी, नगराज गोदारा, बांका राम तरड ने विचार व्यक्त किए। उन्होंने शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही। इस अवसर पर दौलत राम गोदारा अध्यक्ष जाट जागृति मंच परेऊ, नाथू राम गोदारा, राणा राम सोनी,भूराराम लाई, जेताराम माजू, कुंभाराम बाना, आईदानसिंह भाभु पूर्व सरपंच, धीराराम जागु, मोटाराम मांजू सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।