शांतनु राणा थंबड़ बनें भाजपा युवा ग्रामीण मोर्चा प्रमुख
समर्थकों ने जताया शीर्ष नेतृत्व का आभार
बराड़ा(जयबीर राणा थंबड़)
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिला महामंत्री डिंपल राणा ने जिला अध्यक्ष श्री दीपक नागपाल जी से विचार-विमर्श करके शांतनु राणा को गांव थंबड़ का भाजपा युवा मोर्चा ग्राम प्रमुख नियुक्त किया गया।।
शांतनु राणा ने नवदायित्व के लिए सभी भाजपा पदाधिकारियों का धन्यवाद किया व कहा कि वह इस नवदायित्व का पूरी जिम्मेदारी से निर्वहन करेंगे व पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।।
मोके पर बराड़ा मंडल महामंत्री योगेश गुप्ता,राजिन्दर राणा,सुभाष राणा,बिट्टू राणा,अनिल राणा,विनोद राणा,परविंदर राणा,बीरबल राणा,रंजीत राणा,विनोद कोच,रण सिंह नम्बरदार,चंद्रशेखर,कार्तिक चिंटू,हन्नी,विजय,राजिन्दर,उपेंद्र,बिक्टर जोशी नंबरदार,शुभम चौहान,प्रदीप राणा,यशपाल गुप्ता,भाजपा युवा मोर्चा व सम्मानित ग्रामवासी उपस्थित रहे।