बाङमेर जिले के शिव उपखंड क्षेत्र के मौखाब निवासी 25 वर्षिय कविता पत्नी ठाकराराम प्रजापत ने शुक्रवार को केरल में ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।
कविता अपने पति ठाकराराम के साथ रहती है, ठाकराराम प्रजापत का केरल के कान्नहरगढ में कपड़े का व्यवसाय हैं।
कविता की शादी पॉच साल पहले हुई थी, और एक तीन साल बच्चा भी है।
कविता का पीहर बाड़मेर के पास कवास में है।
फिलहाल आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नही चल पाया है।
केरल पुलिस ने घटना के बाद महिला का शव मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचना दे दी है।
वही पीहर पक्ष के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जायेगा।
शिव से मूलाराम चौधरी की रिपोर्ट