जसराना बिधान सभा में से हम बात करते हैं की जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते जाते हैं बैसे बैसे क्षेत्र में सभी पार्टियों ने अपनी ताकत दिखानी शुरू कर दिया है हम बात करते हैं समाजवादी पार्टी से एक अएसा नेता ने चुनाव मे डका बजाए है की सभी पार्टियों के लोगों ने देखा की दात के तरे उगलियां दवाना चालू कर दिया है जैसे की उस उम्मीद वार के साथ इतनी बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा होरी है की जैसे माना जाता है की जनसैलाब घुमता है वह नेता है राजीव यादव जो की इस तरह के नेता है जो जसराना बिधान सभा मे कोई इनका मुकाबले में भीड़ को नहीं इखठा कर सकता है राजीव यादव के काफिले को देख कर बिजेपी के नेता ओ के हाथ पाव फूलना चालू होगे है तो बताते चले जसराना बिधान सभा में कमसे कम आज उनके बीस कायकिरम लगे थे जिसमें करीब हजारों की शखया मे भीड़ का जनसैलाब था तो वही पर पाडम के बरत मान प्रधान हरविर सिंह यादव ने उन्हें चादी का मुकट पहनकर समान किया और आप को बताते चले की बही पर बीजेपी की भी बैनड बजाने काम किया वह अपना राशन वाट ने का काम कर रही है तो राजीव यादव जो समाजवादी पार्टी के नेता अपनी विधानसभा में गरीब लौगों मे साड़ी और कमबल बाटने मे लगे हुए हैं तो वही जनता भी अपने नेता को देखने के लिए सर आखों में बैठाने का काम कर रही है आगरा मंडल के रिपोर्टर ध्रुव यादव
जसराना बिधान सभा में से हम बात करते हैं की जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते जाते हैं बैसे बैसे क्षेत्र में सभी पार्टियों
फिरोजाबाद से बड़ी खबर