होशंगाबाद आबकारी की शहर होशंगाबाद में अवैध शराब के परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही
होशंगाबाद कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी श्री अरविंद सागर के मार्गदर्शन में होशंगाबाद जिले मेंअवैध शराब के विरुद्ध चलाये गए अभियान के तहत* _आज दिनांक 8|12|21 होशंगाबाद शहर आबकारी दल द्वारा एनएच 69 हाईवे पर नंदन ढाबे के समीप एक दो पहिया वाहन को पीछा कर रोका, तलाशी लेने पर 2 पेटी देसी शराब पाए जाने पर, कब्जे आबकारी ली गई| आरोपी पर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34.1 (क) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया| जप्त की गई सामग्री की अनुमानित कीमत 32000/- है | आज की कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक सुयश फौजदार, हेमंत चौकसे आबकारी मुख्यआरक्षक रामदत्त शर्मा, रघुवीर प्रसाद निमोरा धर्मेंद्र वारंगे एवं विकास लोखंडे का सराहनीय योगदान रहा| _सूचनाएं संकलित कर _ _आबकारी विभाग की अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी_