समय सीमा की बैठक संपन्न |
संतुष्टीपूर्वक शिकायतों का निराकरण करें-कलेक्टर श्री सिंह, युद्ध स्तर पर टीकाकरण कार्य जारी रखने के निर्देश |
बुरहानपुर | 06-दिसम्बर-2021 |
सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के साथ संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट श्री प्रवीण सिंह ने समय सीमा की बैठक में दिये। उन्होंने समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि शिकायतों के निराकरण के संबंध में प्रतिदिवस की जानकारी से अवगत कराना सुनिश्चित करें। साथ ही लंबित दिवसों की शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए उसे निराकृत करना सुनिश्चित करें। संबंधित आवेदक से चर्चा कर शिकायतों का निराकरण होने पर उसे अवगत कराये। बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया, अपर कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नेपानगर श्रीमति हेमलता सोलंकी, डिप्टी कलेक्टर श्री दीपक चौहान सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित रहे। विभिन्न पत्रकों की कि गई समीक्षा समय सीमा की बैठक में लोकायुक्त कार्यालय से प्राप्त पत्रकों, समाधान विषयों एवं अन्य समय सीमा पत्रकों पर विभागवार चर्चा की गई एवं कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिये कि अभियान के रूप में कार्य करते हुए समय सीमा पत्रकों एवं शिकायतों का निराकरण किया जाये। बैठक में सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग उपसंचालक श्री दीपक चौहान से पेंशनरों के भौतिक सत्यापन के संबंध में प्रगति की जानकारी लेते हुए समीक्षा की एवं निर्देशित किया कि सत्यापन में प्रगति लाना सुनिश्चित करें। जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी एवं कार्यपालन यंत्री पीएचई को निर्देशित किया कि सभी शासकीय स्कूलों में पानी की टंकियों/प्याउ की गुणवत्ता पूर्ण निर्माण की जांच कर सत्यापित प्रमाण पत्र देना सुनिश्चित करें। अनियमितता की स्थिति से अवगत कराये तथा कार्य को गंभीरता से पूर्ण करें। जांच के उपरांत ही संबंधित निर्माण एजेन्सी का भुगतान सुनिश्चित किया जाये। युद्ध स्तर पर टीकाकरण कार्य रखें जारी बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने राजस्व अधिकारियों के राजस्व संबंधित कार्यो में प्रगति लाने के निर्देश भी दिये। साथ ही टीकाकरण महाअभियान को प्राथमिकता पर रखते हुए निर्देशित किया गया कि, सौंपी गई ड्यू लिस्ट के माध्यम से नागरिकों से चर्चा करें एवं उन्हें टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। साथ ही जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनो डोज ले ली है, उनकी जानकारी पोर्टल पर दर्ज करवाना सुनिश्चित करें। 7 दिवसों में युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए वंचित एवं सेकेण्ड डोज के लिए शेष रहे नागरिकों को टीका लगवाना सुनिश्चित करें। बैठक में अनुपस्थित होने पर कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने एवं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।बुरहानपुर से मिलिंद चौधरी की खास खबर |