मानवाधिकारों पर दो दिवसीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन |
- |
खरगौन | |
प्रो. गिरीश शिव द्वारा कार्यक्रम के दूसरे दिन कोरोना जागरूकता के संदर्भ में बताया कि वर्तमान में कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना जताई जा रही है। जिसका कारण कोरोना वायरस में म्यूटेशन एवं नए ओमीक्रोन वैरिएंट का आना है। इससे बचने के लिए सभी को संतुलित भोजन, योग एवं प्राणायाम को दैनिक जीवन में सम्मिलित करना चाहिए। प्रो. जीएस मसार ने बताया कि तीसरी लहर से बचने के लिए शरीर में प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जाना जरूरी है जिसके लिए सूर्य का प्रकाश बहुत आवश्यक है। यह शरीर में विटामिन डी की मात्रा को बढ़ाता है एवं शरीर की रोगों से लड़ने की क्षमता में भी वृद्धि करता है। कार्यक्रम का आभार प्रो. मनोज भार्वे ने किया। स्वयंसेवक सावन धनगर, संजय कनोजे, शिवम पटेल, रुचिका पाटीदार, हाशिम शेख, भागीरथ खतवासे और दीपक मंडलोई ने भी मंच से अपनी बात रखी। इस अवसर पर प्रो. स्नेहा पोरवाल और छात्र-छात्राए उपस्थित रहे। खरगोन से अजय जैन की खास रिपोर्ट |