बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील
नगर के प्रतिष्ठित कालीमाई व्यापारी संघ अध्यक्ष निर्वाचन हेतु चुनाव संचालन एवं प्रबंधन समिति ने शुक्रवार को बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश एवं मतदाता सूची जारी कर दी। प्रेस नोट जारी कर चुनाव संचालन एवं प्रबंधन समिति के सदस्य एवं मीडिया प्रभारी विनोद झरबडे ने बताया कि दिनांक 15 और 16 दिसंबर शाम 5 बजे तक मतदाता सूची का सत्यापन का गुरु कृपा फोटो कॉपी सेंटर सुपरमार्केट पर किया गया। जहाँ व्यापारियों द्वारा नाम संशोधन किया तत्पश्चात मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया । जिसमें वर्ष 2021 की सदस्यता अनुरूप 265 व्यवसायिक प्रतिष्ठान संचालकों को व्यापारी संघ के मतदाता हेतू मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीरेन्द्रसिंह सोलंकी ने स्वीकृति प्रदान कि है।
प्रेस नोट के माध्यम से चुनाव संचालन एवं प्रबंधन समिति के सदस्य एवं मीडिया प्रभारी विनोद झरबडे ने बताया कि दिनांक 18 ,19 दिसंबर प्रातः11.00 से 5:00 बजे तक चुनाव कार्यालय गुरु कृपा फोटो कॉपी सेंटर सुपरमार्केट पर अध्यक्ष पद हेतू आवेदन प्राप्त किया जा सकेगा जिसका शुल्क 250/- (दो सौ पचास रुपये) निर्धारित किया गया है आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तारीख 20 दिंसबर शाम 5.00 बजे तक र्निधारीत की गई है तत्पश्चात कोई भी आवेदन स्वीकार नही किया जाएगा आवेदन वापसी 21 दिसंबर को प्रातः11.00 बजे से 5.00 बजे तक हो सकेगें अध्यक्ष पद हेतु अधिकृत प्रत्याशियों की सूची 21 दिसंबर शाम 6:00 बजे चुनाव संचालन एवं प्रबंधन समिति द्वारा जारी की जाएगी 22,23 एवं 24 दिसंबर प्रचार के रूप में आरक्षित किए गए 25 दिसंबर को प्रातः8.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक जेरी चौक दुर्गा स्टेज पर मतदान किया जाएगा मतदान उपरांत गणना कर निर्वाचन अधिकारी विजेता प्रत्याशी की घोषणा करेंगे।
प्रेस नोट के माध्यम से श्री विनोद झरबडे बताया कि कालीमाई व्यापारी संघ का सक्रिय सदस्य जिसने वर्ष 2019,2020,2021 सदस्यता ली हो वो अध्यक्ष पद हेतु आवेदन कर सकता है। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी को आवेदन पत्र के साथ वैघ गुमास्ता,एक फोटो युक्त पहचान पत्र एवं 7000/- सात हजार रुपैय व्यापारी संघ के खाते में जमा कर उसकी रसीद की फोटो कॉपी आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना आवश्यक है।