विधानसभा चुनाव आते ही राजनीतिक सियासत में सह और मात का खेल जारी हो चुका है
कौशांबी 
विधानसभा चुनाव आते ही राजनीतिक सियासत में सह और मात का खेल जारी हो चुका है
यूपी के विधानसभा चुनाव में जहां सपा और भाजपा एक दूसरे को खुलकर चुनौती दे रही है वहीं दूसरी ओर 2022 की राजनीति को लेकर बसपा सेफ गेम खेल रही है इसी कड़ी में आज कौशांबी के 253 विधानसभा जायल से बसपा प्रत्याशी अतुल द्विवेदी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बहुजन समाज पार्टी सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के एजेंडे पर चुनाव लड़ेगी जो सर्व समाज को एक साथ लेकर चलती है वह मात्र बहुजन समाज पार्टी है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बहुजन समाज पार्टी विकास का झूठा वादा नहीं करती बल्कि विकास करके दिखाती है