विधायक द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा प्रचार प्रसार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

 

विधायक द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा प्रचार प्रसार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया
प्रधानमंत्री फसल बीमा करने की अतिंम तिथि 31 दिसम्बर तक


खण्डवा | 
    जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्रियान्वयन की जा रही है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत रबी वर्ष 2021 में अधिसूचित फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2021 है। योजना के प्रचार प्रसार हेतु खंडवा विधायक श्री देवेन्द्र वमा्र द्वारा प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रथ द्वारा सभी कृषकों को, ब्लाक, तहसील, ग्राम पंचायत स्तर पर जाकर फसल बीमा की जानकारी दी जायगी। किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उप संचालक श्री के.सी. वास्केल द्वारा बताया गया कि किसान भाई निर्धारित तिथि के पूर्व अपनी अधिसूचित फसलों का बीमा करवा सकते हैं। जिसमें पटवारी हल्का स्तर पर गेहु एवं चना फसलों का बीमा करवाया जा सकता है। रबी मौसम में गेहु फसल का स्केल ऑफ ऋणमान राशि रूपए 42 हजार एवं चना फसल का स्केल ऑफ ऋणमान राशि रूपए 30 हजार है। रबी मौसम में गेहु एवं चना फसलों हेतु बीमित राषि का मात्र अधिकतम 1.5 प्रतिषत् प्रीमियम कृषक भाईयों द्वारा देय है, शेष प्रीमियम राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा वहन किया जाता है। रबी वर्ष 2021-22 में कृषको द्वारा गेंहु की प्रीमियम राशि 630 रूपए हैक्टर एवं चना की प्रीमियम राशि 450 रूपए का भूगतान करना होगा।
प्रधानमंत्री फसल बीमा सभी कृषको हेतु स्वेच्छिक कि गई है। कृषक योजना से बाहर होने का विकल्प बीमंाकन की अतिंम तारीख के सात दिवस पूर्व तक चुन सकता है। अऋणी कृषक अपनी अधिसूचित फसलों का बीमा बैंक एवं निकटतम जनसेवा केन्द्र ब्ैब् सीधे फसल बीमा पोर्टल से स्वेच्छिक रुप से करवा सकते हैं। अऋणी कृषकों के लिये आवष्यक दस्तावेज हैं फसल बीमा प्रस्ताव फार्म, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, भू-अधिकार पुस्तिका, बैंक खाते का विवरण, बुआई प्रमाण-पत्र पटवारी या ग्राम पंचायत सचिव द्वारा जारी किया गया हो। समस्त ऋणी एव अऋणी कृषकों हेतु आधार कार्ड अनिवार्य है तथा मोबाईल नम्बर वांछित है।