वार्षिकोत्सव में प्रस्तुत करेंगे सामयिक समस्याओं पर आधारित उद्बोधन।
वार्षिकोत्सव में प्रस्तुत करेंगे सामयिक समस्याओं पर आधारित उद्बोधन।
        
बैतूल/सारणी। कैलाश पाटील

स्थानीय गायत्री प्रज्ञा पीठ में वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन शनिवार प्रातः 9:30 बजे नि:शुल्क नेत्र शिविर आयोजित किया गया है एवं सायं 7:00 बजे आध्यात्मिकता , राष्ट्रीयता तथा समाज सेवा को प्रेरित करने वाले सामयिक व ज्वलंत  विषयों पर  उद्बोधन दिए जाएंगे, जिसमें गायत्री परिवार कार्यकर्ताओं के अलावा विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों से जुड़े प्रतिनिधि व धर्म प्रेमीजन निर्धारित विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम के लिए निर्धारित विषयों में आदर्श विवाह, मृतक भोज, दहेज प्रथा , प्राकृतिक चिकित्सा , संस्कार, वृक्षारोपण, पर्यावरण, मृत्युभोज, जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण, नारी जागरण, नशा उन्मूलन, साधना, योग आदि सामयिक विषय तथा ज्वलंत समस्याओं पर आधारित पूर्व निर्धारित विषय रखे गए हैं। इसके अलावा गायत्री परिवार के युग निर्माण सत संकल्प के 18 सूत्र भी शामिल किए गए हैं। गायत्री परिवार ट्रस्ट सारणी के प्रबंधक मंडल के समस्त सदस्यों ने कोरोना संबंधी दिशानिर्देशों व सामाजिक दूरी का पालन करते हुए नागरिकों से कार्यक्रम में भाग लेने का अनुरोध किया है।
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
भाजपा के स्थापना दिवस के तहत सरस्वती शिशु मंदिर बड़ागांव में हुये कई कार्यक्रम आयोजित*
चित्र
शादी का झांसा देकर गलत काम(बलात्कार) करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
चित्र
प्रभारी मंत्री ने चार धाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का टोली बार निरीक्षण किया गया,
चित्र