जल-जीवन मिशन के तहत संचालित हो रहे कार्यो में गुणवत्ता का रखा जाये विशेष ध्यान - कलेक्टर श्री वर्मा

 

जल-जीवन मिशन के तहत संचालित हो रहे कार्यो में गुणवत्ता का रखा जाये विशेष ध्यान - कलेक्टर श्री वर्मा
-


बड़वानी | 
    जल-जीवन मिशन के तहत संचालित हो रहे कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। जिससे इन योजनाओं का लाभ लम्बे समय तक निर्बाध रूप से मिलता रहे। जिन स्कूलो एवं आंगनवाड़ी केन्द्रो में इस योजना के तहत नल कनेक्शन उपलब्ध कराये गये है, वहॉ अनिवार्य रूप से विद्युत संयोजन भी कराया जाये। जिससे योजना का लाभ कारगर तरीके से मिलता रहे।
   कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने शनिवार को जल-जीवन मिशन के कार्यो की समीक्षा के दौरान उक्त निर्देश संबंधित विभागो के पदाधिकारियों को दिये। इस बैठक में कलेक्टर के अलावा पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री आरके नवीन, डीपीसी श्री संजयसिंह तोमर, महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक संचालक श्री अजय गुप्ता सहित पीएचई विभाग के मैदानी पदाधिकारी उपस्थित थे।
   बैठक के दौरान कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के पदाधिकारी को निर्देशित किया कि माह के अंत तक ऐसी आंगनवाड़ी जहॉ जल-जीवन मिशन के सिविल कार्य पूर्ण हो गये हो, वहॉ पर विद्युत विभाग के सहयोग से अनिवार्य रूप से विद्युत संयोजन का कार्य करवाया जाये। जिससे योजना का लाभ बेहतर तरीके से मिल सके। इसी प्रकार कलेक्टर ने पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देशित किया कि जल-जीवन मिशन के तहत स्कूलों एवं आंगनवाड़ियो में दिये जा रहे नल कनेक्शन की फिटिंग इस प्रकार की जाये कि पाईप अण्डर ग्राउण्ड रहे। जिससे टूट-फूट की संभावना शून्य हो जाये। साथ ही कलेक्टर ने बताया कि निरीक्षण के दौरान यह तथ्य उभरकर सामने आये है कि छत पर पानी की टंकी से कनेक्शन के दौरान छत एवं दिवाल में किये गये होल खुले छोड़ दिये गये है। अतः इनकी मरम्मत अविलम्ब करवाई जाये, अन्यथा की स्थिति में कठौर कार्यवाही की जायेगी।
   वहीं कलेक्टर ने डीपीसी को भी निर्देशित किया कि स्कूलों में उपलब्ध करवाये जा रहे नल कनेक्शन सतत सुचारू अवस्था में बने रहे। इसके लिये विद्यार्थियो की आयोजित बाल सभा में इसके संचालन एवं सुरक्षा की जानकारी दी जाये, जिससे विद्यार्थी जाने-अनजाने में इनको क्षतिग्रस्त न होने दे।
   बैठक के दौरान पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री नवीन ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में 16 दिसम्बर तक जिले में जल - जीवन मिशन के तहत 20635 नल कनेक्शन दिये गये है। वहीं 1659 स्कूलो एवं 853 आंगनवाड़ियो में यह कार्य पूर्ण हो गया है। शीघ्र ही शेष स्कूलो एवं आंगनवाड़ियो में भी यह कार्य पूर्णताः की ओर है।