कलेक्टर चाहे तो हर जिले में हो सकते हैं शिवकुंज जैसे नवाचार – राज्यपाल श्री मंगु भाई पटेल

 

कलेक्टर चाहे तो हर जिले में हो सकते हैं शिवकुंज जैसे नवाचार – राज्यपाल श्री मंगु भाई पटेल
-


इन्दौर | 
 
            पत्थर में फूल खिलाने की चर्चा हम सदैव सुनते रहे हैं लेकिन बड़वानी कलेक्टर ने जन सहयोग से रचित शिव कुंज में सचमुच हरियाली की चादर ओढ़ाकर जिले को पर्यटक स्थल की सौगात दी है। राज्यपाल श्री मंगु भाई पटेल ने उक्त बातें शिव कुंज आशा ग्राम भ्रमण के दौरान कही।

            अपने दौरे के दौरान बुधवार को आशाग्राम पहाड़ी पर पहुंचे राज्यपाल श्री मंगु भाई पटेल ने पंचमुखी हनुमान जी परिसर से बड़वानी शहर की सुरम्य सतपुड़ा श्रृंखला को निहारते हुए शिव कुंज को अद्भुत उपमा दी। इस दौरान उन्होंने भगवान आदि योगी के दर्शन कर परिसर में बड़वानी और निमाड़ की पहचान नीम और बड़ के साथ अध्यात्म को जोड़ने वाले पीपल का भी त्रिवेणी के रूप में रोपण किया।

            राज्यपाल श्री मंगु भाई पटेल के साथ पशुपालन डेयरी एवं सामाजिक न्याय मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल, क्षेत्रीय सांसद श्री गजेंद्र सिंह पटेल, इन्दौर संभाग के कमिश्नर डॉ. पवन कुमार शर्मा, आईजी श्री हरिनारायण चारी मिश्रा, कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ श्री ऋतुराजसिंह, ट्रस्ट के सचिव डॉ. शिवनारायण यादव एवं एसडीएम श्री घनश्याम धनगर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं शिव कुंज विकास समिति के सदस्य उपस्थित थे।

 स्मृति बतौर भेंट किया शिवकुंज टेकड़ी के प्रक्रमों के छायाचित्र

            राज्यपाल श्री मंगु भाई पटेल के आशाग्राम पहाड़ी पर स्थित शिवकुंज टेकड़ी पहुंचने पर संस्था के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने उन्हें आशाग्राम पहाड़ी पर संचालित विभिन्न प्रक्रमों से युक्त छायाचित्र भेंट किया। इस दौरान राज्यपाल ने स्मृति बतौर सभी के साथ अपना छायांकन भी करवाया।

अजय जैन संभागी ब्यूरो चीफ की खास रिपोर्ट
 
Popular posts
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र