उपायुक्त ने कन्या भ्रूण हत्या को रोकने व बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने के दिए निर्देश
उपायुक्त ने कन्या भ्रूण हत्या को रोकने व बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने के दिए निर्देश
अम्बाला, 28 दिसम्बर, (जयबीर राणा थंबड़)। उपायुक्त विक्रम सिंह ने आज अपने कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की एक बैठक लेते हुए कन्या भू्रण हत्या को रोकने के लिए उन्हें बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए आमजन की भी सहभागिता बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए कोई भी व्यक्ति मोबाईल नम्बर 7497898200 पर सूचना या व्हाटसअप संदेश दे सकता हैं। यह नम्बर उपायुक्त कार्यालय का हैं। सटीक सूचना होने पर सम्बंधित व्यक्ति को एक लाख रूपए की राशि सरकार द्वारा देने का प्रावधान हैं। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाता हैं।
उन्होनें बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कन्या भू्रण हत्या को रोकने के लिए टीम बनाकर कार्रवाई की जाती हैं। लेकिन इस कुरूति पर लगाम लगाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी हैं। उन्होनें कहा कि कोरोना काल में शरारती तत्वों ने भ्रूण जांच मामले में फायदा उठाने का काम किया है, लेकिन अब इस मामले में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग व अन्य सभी संबंधित विभागों को इस मामले में रैड करते हुए इस पर पूरी तरह से लगाम लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि कन्या भू्रण हत्या को रोकने में अपना सहयोग करें और जो नम्बर जारी किया गया है उस पर सूचना दें। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को भी बैठक में कहा कि वे भी इस कार्य के दृष्टिगत यदि कहीं पर कन्या भू्रण हत्या की जानकारी हो तो उस बारे स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचित करें।
बैठक में डा0 बलविन्द्र कौर, डा0 सुनिधि करोल, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार के साथ-साथ अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।